Home बिजनेस किया इंडिया ने ‘किया कनेक्ट 2.0 प्लेटफॉर्म’ के लिए एयरटेल बिजनेस से...

किया इंडिया ने ‘किया कनेक्ट 2.0 प्लेटफॉर्म’ के लिए एयरटेल बिजनेस से साझेदारी की

109 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, गुरुग्राम: देश में सबसे तेजी से बढ़ती प्रीमियम कार निर्माता कंपनियों में से एक किया इंडिया ने अपने किया कनेक्ट 2.0 प्लेटफॉर्म के लिए भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक भारती एयरटेल (एयरटेल“) की बी2बी शाखा एयरटेल बिजनेस के साथ साझेदारी की है। यह 2.0 प्लेटफॉर्म पांच बातों पर फोकस करता  है।  वह है वाहन प्रबंधनएआई वॉयस कमांडसुविधारिमोट कंट्रोलसुरक्षा और नेविगेशन। इस साझेदारी से एयरटेल के मजबूत राष्ट्रव्यापी संचार नेटवर्क के माध्यम से किया के सभी कनेक्टेड कार वेरिएंट को विश्वसनीय और से रियल-टाइम कनेक्टिविटी मिलेगी जिससे महत्वपूर्ण डेटा का बिना पेरेशानी के ट्रांफर संभव होगा।

इस पर टिप्पणी करते हुएकिया इंडिया के सीनियर वीपी और सेल्स एंड मार्केटिंग हेडहरदीप सिंह बरार ने कहा, “अपने 2.0 ट्रांजिशन के हिस्से के रूप मेंहम ओटीए (ओवर-द-एयर) किया कनेक्ट डायग्‍नोस्टिक्स की शुरुआत कर रहे हैंजो सॉफ्टवेयर-डिफाइंड वाहनों की व्यापाक संभावनाओं को अनलॉक करता हैजहां इत (आई ओ टी )तकनीक हमारी पेशकशों के लिए मूल आधार बन जाती है। हम एयरटेल बिज़नेस के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैंजिसके फ्यूचरिस्टिक सॉल्यूशन हमारे वाहनों के साथ सहजता से इंटीग्रेट हो जाएंगे। इससे मज़बूत डेटा सेफ्ची और गोपनीयता सुनिश्चित होगी। एयरटेल के व्यापक नेटवर्क के साथहम ग्राहक अनुभव को और बेहतर कर पाएंगे जिसके लिए किया प्रसिद्ध है । इसके अलावा हम भारतीय उपभोक्ता के लिए उनकी जरूरत के मुताबिक वैश्विक तकनीकें प्रदान कर सकेंगे। यह सहयोग किया वाहन मालिकों को एडवांस एनालिटिक्स और रियलटाइम जानकारी देगा।

एयरटेल बिज़नेस के सीईओ शरत सिन्हा ने कहा, “एयरटेल बिज़नेस सभी सेक्टरों में ब्रांड्स को सशक्त बनाने में सबसे आगे है। यह कनेक्टेड डिवाइस पर सभी ग्राहक डेटा के सुरक्षित ट्रांसमिशन के लिए इत (आई ओ टी) के लिए डिज़ाइन किए गए एक सुरक्षित और समर्पित नेटवर्क के साथ काम करती है। हम अपने भविष्य के लिए तैयार  कुशल और प्रभावी क्षमताएं प्रदान करने वाले टेक्‍नोलॉजी सॉल्यूशन के साथ किया की कनेक्टेड कारों की यात्रा को ताकत प्रदान करने के लिए रोमांचित हैं। हम अपने अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड इत (आई ओ टी) हब के साथ भारत के डिजिटल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो 5जी, 4जी, NB-IoT, 2जी और सैटेलाइट में उद्यमों की खास इत (आई ओ टी )जरूरतों के लिए उनकी जरूरत के मुताबिक सॉल्यूशन प्रदान करता है।” 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here