Home बिजनेस केल्टन टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड ने 25 जुलाई 2025 की रिकॉर्ड तिथि के...

केल्टन टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड ने 25 जुलाई 2025 की रिकॉर्ड तिथि के पश्चात 1:5 स्टॉक स्प्लिट की प्रक्रिया पूरी की

29 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: केल्टन टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड (BSE:519602, NSE: KELLTONTEC), जो डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सेवाओं में वैश्विक अग्रणी है, ने 25 जुलाई2025 की रिकॉर्ड तिथि के पश्चात 1:5 स्टॉक स्प्लिट (प्रत्येक 5 रुपये अंकित मूल्य के शेयर को 1 रुपये अंकित मूल्य के 5 शेयरों में विभाजित करना) की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली है।

हाल ही में कंपनी ने बोर्ड बैठक में 55,00,000 वारंट्स के निर्गम एवं आवंटन के ज़रिए 69.30 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने की घोषणा की थी। इस पूंजी संचयन में प्रमोटर समूह की इकाई मैटनिक फिनवेस्ट एलएलपी  द्वारा 45,00,000 वारंट्स (56.70 करोड़ रुपये) और गैर प्रमोटर निवेशकों करणजीत सिंह एवं श्रीनिवास पोटलुरी द्वारा 10,00,000 वारंट्स की सदस्यता शामिल है।

केल्टन टेक एक ‘बॉर्न डिजिटल’ तकनीकी कंसल्टिंग और सेवा प्रदाता कंपनी है, जो तकनीक के जरिए अनंत संभावनाओं में विश्वास रखती है। स्टार्टअप्स से लेकर फॉर्च्यून 500 कंपनियों तक, केल्टन टेक ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन समाधान विकसित कर व्यवसायों को प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अमेरिका, यूरोप,भारत एवं एशिया-पैसिफिक में मौजूदगी के साथ, 1500 से अधिक कर्मठ Kellton’ites नवाचार की दिशा में सतत प्रयासरत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here