Home बिजनेस कामधेनू लिमिटेड का प्रदेश में एक साल में बिक्री को 30 प्रतिशत...

कामधेनू लिमिटेड का प्रदेश में एक साल में बिक्री को 30 प्रतिशत बढ़ने का लक्ष्य

32 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: ब्रांडेड टीएमटी बार की भारत में सबसे बड़ी विनिर्माता एवं विक्रेता कामधेनू लिमिटेड ने आज एक चैनल पार्टनर्स मीट में राजस्थान के लिए महत्वाकांक्षी बिक्री लक्ष्य की घोषणा की। कंपनी का लक्ष्य एक वर्ष के भीतर बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने का है, गौर तलब है कि राज्य में कामधेनू उत्पादों की मांग बढ़ रही है।

राजस्थान के 1200 से अधिक चैनल पार्टनरों ने अपने परिवार सहित जयपुर स्थित चंदन वन रिज़ॉर्ट में आयोजित इस मुलाकाती कार्यक्रम में भाग लिया। इस आयोजन से दो उद्देश्य पूरे हुएः बिक्री लक्ष्य की घोषणा और कामधेनू के महत्वपूर्ण सहयोगियों के योगदान का सम्मान। कंपनी ने उनके निरंतर सहयोग एवं समर्पण के सराहना स्वरूप इस कार्यक्रम का आयोजन किया।

कामधेनू लिमिटेड के निदेशक सुनील अग्रवाल ने डीलरों को सम्मानित किया और नई ऊंचाईयां छूने के लिए प्रेरित किया।

कामधेनू लिमिटेड के निदेशक श्री सुनील कुमार अग्रवाल ने कहा, ’’हम राजस्थान में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो कि कंस्ट्रक्शन सेक्टर के लिए अहम बाजार है। यह महत्वाकांक्षी बिक्री लक्ष्य राज्य की संभावनाओं में हमारे विश्वास को दर्शाता है और उससे भी ज्यादा अहम यह है कि यह हमारे चैनल पार्टनरों में हमारे भरोसे को परिलक्षित करता है। वे हमारे परिचालन एवं सफलता की रीढ़ हैं। इस मुलाकाती आयोजन में हुए जानकारीपूर्ण सत्रों से हमारे डीलरों वह जरूरी साधन एवं ज्ञान मिले हैं जिनके बल पर वे इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। हमें विश्वास है कि इस सहयोगात्मक प्रयास से न केवल कामधेनू को लाभ होगा बल्कि इससे राजस्थान की कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री की वृद्धि में भी योगदान होगा।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here