Home Automobile news जेएसडब्‍ल्‍यू एमजी मोटर इंडिया ने ‘एमजी सेवा’ के माध्‍यम से सामाजिक बदलाव...

जेएसडब्‍ल्‍यू एमजी मोटर इंडिया ने ‘एमजी सेवा’ के माध्‍यम से सामाजिक बदलाव लाने का काम किया

25 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: भारत के ऑटो उद्योग का एक प्रमुख नाम, जेएसडब्‍ल्‍यू एमजी मोटर इंडिया ने अपनी प्रमुख पहल, ‘एमजी सेवा’ के माध्‍यम से सामाजिक बदलाव लाने का काम कर रह है. कंपनी की पहली कार के बाजार में आने से पहले पेश की गई एमजी सेवा सामाजिक कल्‍याण का एक प्रतीक है जो पारंपरिक सीमाओं से परे है। मूलरूप से, एमजी सेवा बालिका शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्‍यान देने के साथ शिक्षा और स्‍वच्‍छता तक पहुंच को सुविधाजनक बनाने पर केंद्रित है।  अकेले 2024 में, इस पहल ने 1.2 लाख से ज्‍यादा लाभार्थियों के जीवन पर सकारात्‍मक प्रभाव डाला है, जिनमें 70,000 से ज्‍यादा महिलाएं हैं। एडवांस्‍ड लर्निंग के अवसरों तक पहुंच को सक्षम बनाकर, प्रारंभिक साक्षरता को बढ़ावा देकर और माताओं की शिक्षा का समर्थन करके, एमजी सेवा आकांक्षाओं का पोषण करती है और युवा महिलाओं और उनके परिवारों की क्षमता को उजागर करती है। कार्यक्रम का समग्र विकास दृष्टिकोण शिक्षा से परे, व्‍यक्तिगत विकास, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य और समावेशिता के महत्‍वपूर्ण पहलुओं पर ध्‍यान देता है। केंद्रित हस्‍तक्षेप अद्वितीय जरूरतों वाले बच्‍चों के लिए समावेशी अवसर पैदा करते हैं, उन्‍हं अपनी शैक्षिक यात्राओं और उससे आगे बढ़ने और सफल होने के लिए सशक्‍त बनाते हैं।

पहल पर टिप्‍पणी करते हुए, राजीव छाबा, सीईओ एमेरिट्स ने कहा, “जेएसडब्‍ल्‍यू एमजी मोटर इंडिया में समाज एक प्रमुख ब्रांड स्‍तंभ है, और लोगों के लिए हमारी देखभाल हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों से परे है। सेवा, जो हमारी स्‍वैच्छिक सामाजिक सेवा पहल है, की संकल्‍पना हमारी पहली कार को लॉन्‍च करने से बहुत पहले की गई थी। महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्‍मक प्रभाव पैदा करने के उद्देश्‍य से, सेवा के तहत, हमने पिछले साल देशभर में 70,000 से अधिक महिलाओं की मदद की है। हमारा दृष्टिकोण सरल लेकिन शक्तिशाली है- जितनी कार हम बेचते हैं, उतनी महिलाओं का समर्थन करना। हम सार्थक बदलाव लाने और सभी के लिए एक उज्‍जवल, अधिक न्‍यायसंगत भविष्‍य के निर्माण में योगदान देने का प्रयास करते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here