Home Automobile news जेएसडब्ल्यू एमजी ने नई हेक्टर को दो नए वेरिएंट सेलेक्ट प्रो और...

जेएसडब्ल्यू एमजी ने नई हेक्टर को दो नए वेरिएंट सेलेक्ट प्रो और स्मार्ट प्रो के साथ पेश किया

89 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, गुरुग्राम: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने भारत की पहली इंटरनेट एसयूवी, एमजी हेक्टर लाइनअप का विस्तार करने की घोषणा की है। इस नई हेक्टर को दो नए 7-सीटर वेरिएंट, हेक्टर प्लस 7-सीटर सेलेक्ट प्रो और स्मार्ट प्रो के साथ पेश किया गया हैं। यह नई हेक्टर उन ग्राहकों को एक स्पेशियस और वर्सेटाइल कार का विकल्प प्रदान करती है, जो एक प्रीमियम एसयूवी का अनुभव चाहते हैं। हेक्टर सेलेक्ट प्रो में सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ के साथ 1.5T पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसका सीवीटी ट्रांसमिशन एक स्मूथ और बेहतरीन ड्राइविंग का अनुभव प्रदान करता है। वहीं स्मार्ट प्रो वेरिएंट को 2.0L डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। इसमें  6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है, जो बेहतर माइलेज और टॉर्क प्रदान करता है। हेक्टर प्लस 7-सीटर को सेलेक्ट प्रो 1.5L सीवीटी पेट्रोल 19,71,800* रुपये में लॉन्च किया गया है, वहीं स्मार्ट प्रो 2.0L डीएसएल 6एमटी 20,64,800* रुपये में उपलब्ध है

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के चीफ कॉमर्शियल ऑफीसर, सतिंदर सिंह बाजवा ने इस अवसर पर कहा कि “हेक्टर के नए 7-सीटर वेरिएंट यह दिखाते हैं कि अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया कितना प्रतिबद्ध है। भारतीय बाजार में एमजी हेक्टर को मिली सफलता को ध्यान में रखते हुए ये नए एडिशन पेश किए गए हैं। इस नई हेक्टर में क्वालिटी, कंफर्ट और सर्वश्रेष्ठ तकनीक से कोई समझौता नहीं किया गया है। यह नई हेक्टर एक स्पेशियस और वर्सिटाइल अनुभव प्रदान करती है। हेक्टर की इन्हीं खूबियों ने इसे ग्राहकों के बीच एक सबसे पसंदीदा विकल्प बना दिया है। हमें विश्वास है कि हेक्टर प्लस 7-सीटर सेलेक्ट प्रो और स्मार्ट प्रो वेरिएंट आगे भी एसयूवी के शौकीन ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करेंगे, साथ ही ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरते रहेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here