Home एंटरटेनमेंट जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार दो प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एक साथ आए

जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार दो प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एक साथ आए

50 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: हाल ही में Viacom18 और Star India के विलय से बने Jiostar ने JioHotstar लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म पर JioCinema और Disney+ Hotstar जैसे दो प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एक साथ आ गए हैं। करीब 3 लाख घंटे के मनोरंजन, लाइव स्पोर्ट्स कवरेज और 50 करोड़ से अधिक यूजर्स के साथ JioHotstar मनोरंजन की दुनिया को नए आयाम देने और दर्शकों के लिए infinite possibilities के द्वार खोलने के लिए तैयार है।

लॉन्च के अवसर पर JioStar के डिजिटल सीईओ किरण मणि ने कहा, “JioHotstar का मकसद भारत के हर व्यक्ति तक प्रीमियम मनोरंजन पहुंचाना है। हमारा वादा है – infinite possibilities, जिससे मनोरंजन सबका हक बने। हम AI-ड्रिवन कंटेंट सुझाव और 19 भाषाओं में स्ट्रीमिंग के जरिए दर्शकों को बेहतरीन एक्सपीरियंस देंगे।”

प्रीमियम मनोरंजन को सभी के लिए सुलभ बनाने के अपने वादे के अनुरूप, JioStar ने सभी को आमंत्रित किया है कि वे बिना किसी सब्सक्रिप्शन के अपने पसंदीदा शो, फिल्में और लाइव स्पोर्ट्स का आनंद लें। जो लोग बिना रुकावट और बेहतर अनुभव चाहते हैं, उनके लिए JioHotstar ने सिर्फ ₹149 प्रति तिमाही के किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किए हैं। । मौजूदा JioCinema और Disney+ Hotstar यूजर्स आसानी से अपने सब्सक्रिप्शन को JioHotstar में बदल सकते हैं।

मनोरंजन का नया संसार JioHotstar 10 भाषाओं में 1.4 अरब भारतीयों के लिए खास तौर पर तैयार की गई कंटेंट लाइब्रेरी के साथ मनोरंजन को नया स्वरूप दे रहा है। इसमें टीवी प्रोग्राम, ऑरिजिनल वेब शोज़, रियलिटी एंटरटेनमेंट, ब्लॉकबस्टर फिल्में, एनीमे और इंटरनेशनल प्रीमियर शामिल हैं।

Disney, NBCUniversal Peacock, Warner Bros. Discovery HBO, and Paramount जैसे प्रमुख हॉलीवुड ब्रांड्स के साथ भारतीय मनोरंजन, स्पोर्ट्स और अन्य कंटेंट की सबसे विस्तृत पेशकश यहां मिलेगी। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म ने ‘Sparks’ नाम की पहल शुरू की है, जो भारत के सबसे बड़े डिजिटल क्रिएटर्स को इनोवेटिव और इंटरएक्टिव तरीके से सामने लाएगी।

JioStar के एंटरटेनमेंट सीईओ, केविन वाज़ ने कहा, “JioHotstar डिजिटल एंटरटेनमेंट के लिए एक नया मानदंड स्थापित कर रहा है। हमारा उद्देश्य हर भारतीय को उनकी भाषा और पसंद के अनुसार कंटेंट उपलब्ध कराना है, ताकि हर कोई अपनी पसंद का मनोरंजन पा सके।”

खेल और लाइव इवेंट्स का सबसे बड़ा गढ़

JioHotstar खेल प्रेमियों के लिए एक अनोखा अनुभव लेकर आया है। यहां हर तरह के दर्शकों को इंटरएक्टिव और इमर्सिव अनुभव मिलेगा, चाहे वे क्रिकेट के शौकीन हों या अन्य खेलों के।

प्लेटफॉर्म ICC events, IPL और WPL जैसे बड़े इवेंट्स के साथ जमीनी स्तर के क्रिकेट जैसे Indian Street Premier League को भी दिखाएगा। इसके अलावा, यह Premier League और Wimbledon जैसे अंतरराष्ट्रीय खेलों के साथ-साथ Pro Kabaddi और ISL जैसे घरेलू टूर्नामेंट भी पेश करेगा।

JioHotstar का खास फीचर इसका शानदार स्ट्रीमिंग अनुभव है, जिसमें 4K स्ट्रीमिंग, एआई-पावर्ड इनसाइट्स, लाइव स्टैट्स, मल्टी-एंगल व्यू और खास ‘कल्चर’ और ‘स्पेशल इंटरेस्ट’ फीड्स शामिल हैं।

खेलों में प्लेटफॉर्म की परिवर्तनकारी भूमिका पर जोर देते हुए, JioStar के स्पोर्ट्स सीईओ, संजोग गुप्ता ने कहा, “भारत में खेल सिर्फ एक खेल से कहीं अधिक है – यह जुनून, गर्व और एक साझा अनुभव है जो लाखों लोगों को एकजुट करता है। JioHotstar प्रशंसकों के लाइव स्पोर्ट्स के अनुभव में क्रांति ला रहा है, जिसमें बेहतरीन तकनीक, पहुंच और इनोवेशन का संयोजन किया गया है। चाहे वह हाई-ऑक्टेन IPL हो, Champion Trophy का ड्रामा हो या प्रीमियर लीग शोडाउन का इलेक्ट्रिक माहौल हो, हम ऐसा अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो स्टेडियम में होने जैसा ही इमर्सिव हो। हमने Coldplay’s Music of the Spheres  लाइवस्ट्रीम को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के साथ इस इनोवेशन को खेल से परे विस्तारित होते देखा है, और हम नई ज़मीन तोड़ने के लिए उत्साहित हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here