– यूपीआई पेमेंट्स जैसी सुविधाएं भी शामिल
नई दिल्ली: दिव्यराष्ट्र/जियो ने भारतीय बाजार में ‘जियोफोन प्राइमा 2’ लॉन्च किया है। यह 4जी सपोर्ट के साथ एक किफायती और फीचर्स से लैस स्मार्ट फीचर फोन है। इसकी कीमत 2799 रुपए रखी गई है। इसमें 2.4 इंच एलसीडी स्क्रीन, 512 एमबी रैम, 4 जीबी इंटरनल मेमोरी और 128 जीबी तक एक्सटर्नल मेमोरी सपोर्ट है। फोन में क्वालकॉम प्रोसेसर, डिजिटल सेल्फी और रियर कैमरा जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। यह यूट्यूब, फेसबुक, जियो टीवी, जियो सिनेमा जैसे एप्स को भी सपोर्ट करता है और इसमें यूपीआई पेमेंट्स के लिए जियो पे भी उपलब्ध है। ब्लूटूथ, वाई-फाई और हेडफोन जैसी सुविधाओं के साथ यह 22 भारतीय भाषाओं को भी सपोर्ट करता है। फोन का स्लीक और एलीगेंट डिज़ाइन इसे न केवल देखने में बल्कि इस्तेमाल करने में भी खास बनाता है।