Home न्यूज़ झनक पाटोदिया ने राजस्थान का नाम रोशन किया

झनक पाटोदिया ने राजस्थान का नाम रोशन किया

101 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ भाव सुर ताल की होनहार छात्रा झनक पाटोदिया ने केंद्र सरकार की सांस्कृतिक प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति ( सीसीआरटी ) में चयनित होकर राजस्थान का नाम रोशन किया ।
प्रतिभाशाली छात्रा झनक पटोदिया पिछले छह वर्षों से कथक गुरू डॉक्टर तरुणा जांगिड़ के सानिध्य में शिक्षा प्राप्त कर रही है । गुरु डॉक्टर तरुणा जांगिड का कहना है की प्रतिदिन कथक नृत्य में अभ्यास ,मेहनत और माता पिता एवं ईश्वर के आशीर्वाद से यह उपलब्धि झनक ने प्राप्त की । आज विद्यार्थी की प्रतिभा को गुरु के साथ साथ ,माता पिता के सहयोग के द्वारा ही अवार्ड में रूपांतरित किया जा सकता है । 11 वर्षीय झनक पटोदिया ने कत्थक नृत्य की 6 वर्षों की साधना को साकार कर इस राष्ट्रीय छात्रवृत्ति का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरु को समर्पित किया ।
साथ ही एकमात्र उत्तर भारतीय शास्त्रीय नृत्य कथक में राजस्थान को गौरवान्वित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here