Home एजुकेशन छोटे साइंटिस्ट की बड़ी उड़ान – जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ने लॉन्च की ’जेयू:...

छोटे साइंटिस्ट की बड़ी उड़ान – जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ने लॉन्च की ’जेयू: द यंग साइंटिस्ट जर्नल

130 views
0
Google search engine

स्कूली बच्चों के इनोवेशन को मिला नया मंच,

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ने शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए राजस्थान की पहली स्कूल-लेवल रिसर्च जर्नल – ’जेयू: द यंग साइंसटिस्ट जर्नल’ लॉन्च की है। यह जर्नल विशेष रूप से स्कूली छात्रों के लिए समर्पित है और उन्हें अपने विचारों और रिसर्च को सार्वजनिक मंच पर लाने का अवसर प्रदान करती है।
इस रिसर्च जर्नल के पहले एडीशन में राजस्थान के कई प्रमुख विद्यालयों के होनहार छात्रों के रिसर्च पेपर्स को शामिल किया गया है। इनमें सेंट एडमंड्स स्कूल, रुक्मणि बिरला मॉडर्न हाई स्कूल, कैम्ब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल, केट्वेल्व स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, भारतीय विद्या भवन विद्यालय और मालवीय कॉन्वेंट स्कूल जैसे संस्थान शामिल हैं।

इस जर्नल के माध्यम से जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ने न केवल छात्रों को रिसर्च के लिए प्रेरित किया है, बल्कि उन्हें इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (आईपी) जैसे विषयों से भी जोड़ा है। यूनिवर्सिटी अब स्कूल स्तर पर आईपी अवेयरनेस सेशन और इनोवेटिव आइडियाज पर पेटेंट गाइडेंस भी देने की दिशा में कार्य कर रही है, जिससे छात्र केवल विचार तक सीमित न रहें, बल्कि उन्हें कानूनी प्रोटेक्शन और रिकॉग्निशन भी मिल सके।
जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरपर्सन अर्पित अग्रवाल ने कहा कि हमें गर्व है कि जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ने स्कूली छात्रों के लिए रिसर्च का ऐसा प्लेटफॉर्म शुरू किया है जो उन्हें न केवल सोचने, बल्कि अपनी सोच को समाज तक पहुँचाने का अवसर देता है। हम चाहते हैं कि छात्र अपने इनोवेशन को प्रारंभ से ही पहचानें, उसे सहेजें और आगे चलकर उसे पेटेंट या प्रकाशन के रूप में विकसित करें।

यह जर्नल एक ऐसा मंच है जो स्कूली छात्रों में क्रिटिकल थिंकिंग, रिसर्च एटिट्यूड, और आईपी अवेयरनेस को बढ़ावा देता है — ताकि उनका इनोवेशन केवल क्लासरूम तक सीमित न रहकर समाज में बदलाव का जरिया बन सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here