Home बिजनेस स्टार्टअप के सबसे बड़े एक्सपो को होस्ट करेगा जयपुर’ आरआईसी में बुधवार...

स्टार्टअप के सबसे बड़े एक्सपो को होस्ट करेगा जयपुर’ आरआईसी में बुधवार को होगी शुरुआत

53 views
0
Google search engine

— ओटीटी स्टार अनुष्का कौशिक, फ़ेमस कंटेंट क्रियेटर आत्मन देसाई, स्टार्टअप नो—ब्रोकर के डायरेक्टर अखिल गुप्ता, चाय सुट्टा बार के फाउंडर अनुभव दुबे, इंडियन हैकर दिलराज सिंह सहित कई नामी स्टार्टअप फाउंडर व वक्ता करेंगे युवाओं को मोटिवेट

जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ ⁠शहर में अलग—अलग फ़ील्ड के स्टार्टअप को बढ़ावा देने, ईको सिस्टम को बेहतर बनाने और नये स्टार्टअप तैयार करने के लिए ‘स्टार्टअप समिट और एक्सपो’ आयोजित होने जा रहा है। राजस्थान सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ़ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड कम्युनिकेशन के आई स्टार्ट और द एसोसिएशन चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ़ इंडिया (एसोचैम) के साझा तत्वावधान में यह दो दिवसीय समिट राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में 11-12 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश भर के सक्सेसफुल स्टार्टअप के फाउंडर, यंग इनोवेटर्स, बॉलीवुड और ओटीटी स्टार्स भाग लेंगे व युवाओं को अपने सफतला के क़िस्से शेयर करेंगे । इसमें देशभर के 3000 हज़ार से अधिक लोग हिस्सा लेंगे।

मंगलवार को एसोचैम ऑफिस में एसोचैम, राजस्थान के चेयरपर्सन तुषार सोगानी, वाइस चेयर विष्णु मोहन झा और असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल नीरज अरोड़ा ने मीडिया को समिट के बारे में जानकारी दी। इन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार के इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड कम्युनिकेशन के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मुख्य अतिथि के तौर पर इस समिट का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर आईएएस अर्चना सिंह (डिपार्टमेंट ऑफ़ इनफार्मेशन ,टेक्नोलॉजी एंड कैम्युनिकेशन की सचिव) गेस्ट ऑफ़ ओनर होंगी । कार्यक्रम के पहले दिन 40 सेशन और राउंड टेबल आयोजित होंगे। इनमें स्टार्टअप को आगे कैसे बढ़ाए , फ़ाइनेंस , गेमिंग , आईटी, एवीजीसी , नवाचार ,कौशल विकास, जैसे विषयों पर एक्सपर्ट के द्वारा चर्चा की जाएगी।

समिट के तहत पैनल डिस्कशन, मास्टर क्लास, राउंडटेबल, उत्पाद प्रदर्शन/एक्सपो और नेटवर्किंग का संयोजन शामिल होगा। यह समिट राज्य के युवाओं को उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ सीखने, जुड़ने और नेटवर्क बनाने का अवसर पर साबित होगा, ताकि वे सफलता की और कदम बढ़ा सकें। यह समिट स्टार्टअप को फंडिंग तक पहुँचने और निवेशकों के सामने व्यावसायिक विचार प्रस्तुत करने में भी सक्षम बनाएगा।

प्रथम दिन के सत्रों में चाय सुट्टा बार के को—फाउंडर अनुभव दुबे, इंडियन हैकर दिलराज सिंह, नो—ब्रोकर के फाउंडर अखिल गुप्ता, कंटेंट क्रिएटर आत्मन देसाई और एक्ट्रेस अनुष्का कौशिक के सेशन मुख्य आकर्षण होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here