Home न्यूज़ बारूद के ढेर पर बैठा था जयपुर, हादसा टला

बारूद के ढेर पर बैठा था जयपुर, हादसा टला

222 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ जिले के बस्सी में सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप में मिला 2075 किलो ऑप्टीस्टार एक्सप्लोसिव विस्फोटक इतना शक्तिशाली था कि इसमें विस्फोट होने पर पूरे जयपुर का पता नहीं लगता की कभी यह शहर था।
इस मामले में पुलिस की जांच सामान्य ढंग से चल रही है और पुलिस इसे सामान्य तस्करी का मामला मान रही है जबकि जब यह माल पकड़ा गया था तब भारत-पाकिस्तान के बीच आपसी हमले का दौर था यदि गलती से कोई मिसाइल या ड्रोन इस पिकअप को निशाना बना लेते तो क्या होता।
ऐसी जानकारी मिली है कि यह विस्फोटक ब्यावर जिले के बांदनवाड़ा और विजयनगर से लाया गया था, इसमें रोचक तथ्य यह है कि बांदनवाड़ा में किसी के पास ऐसा विस्फोटक बनाने का लाइसेंस नहीं है।
इस मामले में होना तो यह चाहिए कि राजस्थान पुलिस इस मामले की जानकारी एन आई ए को दे ताकि वह निष्पक्षता और गंभीरता से जांच कराए कि यह विस्फोटक किसी गलत हाथ में तो नहीं जा रहा था और यह गोरख धंधा कितने साल से चल रहा है।

दिनेश उर्फ लंगड़ा सरगना*

जानकार सूत्रों के अनुसार पिकअप में मिला 2075 किलो विस्फोटक बांदनवाड़ा स्थित अपनी मैगजीन दीपक ट्रेडर्स में अवैध रूप से विजयनगर निवासी दिनेश उर्फ लंगड़ा ने बनवाया था इस मैगजीन के पास मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस भी नहीं है जबकि जिस ब्लैक डायमंड एक्सप्लोजीव्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से यह माल बनाया गया है वह मैगजीन पश्चिम बंगाल के बुर्दवान जिले जिले में स्थित है यह वर्तमान में यह माल भी नहीं बना रही है। जानकारी मिली है कि दिनेश उर्फ लंगड़ा विभिन्न कंपनियों के नाम से माल बनवाकर बेचता है दिन में उत्तर प्रदेश इंडो गल्फ एक्सप्लोसिव तथा हिम्मतनगर गुजरात की बिजासन एक्सप्लोसिव प्रमुख है।

पूर्व में लाइसेंस हो चुका है कैंसिल*।

बांदनवाड़ा की दीपक ट्रेडर्स मैगजीन का एक्सप्लोसिव लाइसेंस पूर्व में अनियमितताओं और शिकायतों के बाद जिला कलेक्टर द्वारा निरस्त किया जा चुका है लेकिन बाद में इस लाइसेंस को संभागीय आयुक्त से आदेश कराकर वापस कर दिया गया जबकि यहां पर अनियमित और अवैध रूप से एक्सक्लूसिव का बनाया जाना चालू है।

लाइसेंस भी अवैध*

दिनेश उर्फ लंगड़ा ने भारत सरकार से एक्सप्लोसिव व्यापार लाइसेंस भी अनुचित रूप से प्राप्त कर रखा है वह शारीरिक रूप से विकलांग है और नियमांनुसार उसे लाइसेंस नहीं मिल सकता इसी लाइसेंस की आड़ में उसने देश के कई राज्यों में मैगजीन किराए पर ले रखी है तथा वहां अवैध रूप से एक्सक्लूसिव बारूद सामग्री रखता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here