Home बिजनेस गोवा में एयरबीएनबी बुकिंग में जयपुर की बड़ी हिस्सेदारी

गोवा में एयरबीएनबी बुकिंग में जयपुर की बड़ी हिस्सेदारी

28 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: गोवा अपनी खूबसूरत समुद्र तटों, शानदार नाइटलाइफ और पर्यटन के लिए मशहूर है। लेकिन इसके अलावा, यहां ऐतिहासिक हवेलियों, सुगंधित मसाला बागानों और पारंपरिक बाजारों से सजी एक सांस्कृतिक दुनिया भी है, जो गोवा की विरासत और कला को जीवंत बनाती है।

गोवा की कम चर्चित लेकिन समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को सामने लाने के लिए एयरबीएनबी ने गोवा पर्यटन विभाग के साथ मिलकर गोवा अनसीन डिजिटल गाइडबुक लॉन्च की है, जो यात्रियों को राज्य के छिपे हुए ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों से अवगत कराएगी।

एयरबीएनबी और गोवा पर्यटन विभाग की ‘रीडिस्कवर गोवा’ पहल के अंतर्गत ‘गोवा अनसीन’ गाइडबुक को लॉन्च किया गया है, जिसका उद्देश्य यात्रियों को गोवा की अनदेखी खूबसूरती से परिचित कराना है। इसे गोवा के पर्यटन मंत्री श्री रोहन खंवटेएयरबीएनबी के भारत एवं साउथ ईस्ट एशिया के कंट्री हेड अमनप्रीत सिंह बजाजऔर प्रसिद्ध अभिनेता अभय देओल की उपस्थिति में जारी किया गया, जिनका इस राज्य से विशेष जुड़ाव है।

एयरबीएनबी के भारत और साउथ ईस्ट एशिया के कंट्री हेड अमनप्रीत सिंह बजाज ने कहा: “गोवा हमेशा एयरबीएनबी के लिए एक महत्वपूर्ण गंतव्य रहा है  और ‘रीडिस्कवर गोवा’ एवं गोवा पर्यटन विभाग के साथ मिलकर शुरू की गई ‘गोवा अनसीन’ जैसी पहलों के जरिए, हम राज्य की सांस्कृतिक धरोहर, जीवंत समुदायों और अनूठे आवासों को प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहे हैं। आतिथ्य के क्षेत्र में उद्यमियों की बढ़ती संख्या के साथ, एयरबीएनबी जिम्मेदारी से भरे पर्यटन को बढ़ावा देने और यात्रियों को गोवा के वास्तविक, कम ज्ञात पहलूओं का अनुभव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।”

एयरबीएनबी पर गोवा भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक बना हुआ है, और 2024 में गोवा के लिए बुकिंग में 2023 के मुकाबले 20% की वृद्धि देखी गई है। यह वृद्धि यह दर्शाती है कि गोवा दुनिया भर से पर्यटकों के बीच एक प्रमुख पर्यटन गंतव्य बनता जा रहा है। विशेष रूप से दक्षिण गोवा में बीते वर्ष (2023) की तुलना में 2024 में बुकिंग में 25% से अधिक की वृद्धि हुई है, जो यह दर्शाता है कि यात्री गोवा के मुख्य स्थानों के अलावा राज्य की शांति और संस्कृति का भी अनुभव करना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here