प्रधानमंत्री मोदी ने भारत का नाम विश्व पटल पर सुनहरे अक्षरों से अंकित किया – आचार्य लोकेश*
नई दिल्ली , दिव्यराष्ट्र/: अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केंद्र के संस्थापक विश्व शांति दूत आचार्य डॉ लोकेशजी ने ललित कला अकादमी में प्रधानमंत्री ‘श्री नरेंद्र मोदी जी पर अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी: समृद्धि और विश्व शांति के चैंपियन’ अवलोकन किया और समापन समारोह को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर डॉ. आदिश सी अग्रवाल वरिष्ठ अधिवक्ता, अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय न्यायविद परिषद लंदन व अंतर्राष्ट्रीय लेखक आयोग जिनेवा निवर्तमान अध्यक्ष, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में 1000 से अधिक फोटोग्राफ्स के माध्यम से प्रधानमंत्री का विश्व शांति और चैम्पियन में योगदान को दिखाया गया है | तस्वीरें उनके बचपन से अबतक की जीवन यात्रा को दर्शाती है
जैन आचार्य लोकेश ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श नरेंद्र मोदी के विजनरी नेतृत्व ने भारत का नाम विश्व पटल पर स्वर्ण अक्षरों में लिख दिया है, आज भारत कि आवाज समस्त विश्व में सुनी जाती है | उन्होने कहा कि विश्व मे जहा भी वो जाते है भारत का नाम सम्मान व विश्वास के साथ लिया जाता है | इस प्रदर्शनी में अनेक ऐसे क्षणों को कैद किया गया है जो दर्शाते है कि मोदी जी के पास कुशल नेतृत्व, दूरदर्शिता, आत्मविश्वास के साथ साथ एक कोमल हृदय व दृढ़ संकल्प भी है |
डॉ. आदिश अग्रवाल ने कहा कि 17 सितंबर से अब तक हजारों लोग प्रदर्शनी का अवलोकन कर मोदी जी के प्रेरणादायी जीवन से प्रोत्साहित हो रहे है | इस प्रदर्शनी में मोदी की अंतरराष्ट्रीय यात्राओं की तस्वीरें भी थीं, जिनमें राष्ट्राध्यक्षों और वैश्विक आध्यात्मिक नेताओं से उनकी मुलाकातें शामिल थीं |
इस अवसर पर इक्वाडोर गणराज्य के राजदूत फर्नांडो बुचेली, आरएसएस प्रचारक लक्ष्मी नारायण भाला, सांसद कमलजीत सहरावत, न्यायमूर्ति रोहित आर्य ,पूर्व न्यायाधीश मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासंघ डॉ. कुंवरानी रितु सिंह, समाज सुधारक बिजेंद्र गोयल, आधुनिक पाइथियन खेलों के संस्थापक और झारखंड के पूर्व मंत्री करतार सिंह आदि उपस्थित रहे |