Home न्यूज़ जैन आचार्य लोकेश को कैलिफोर्निया के मिलपिटास और फ्रेमोंट के मेयर ने...

जैन आचार्य लोकेश को कैलिफोर्निया के मिलपिटास और फ्रेमोंट के मेयर ने सम्मानित किया

46 views
0
Google search engine

विश्व शांति, सद्भावना और अहिंसा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए आचार्य लोकेशजी का सम्मान- मेयर

यूएसए / नई दिल्ली – दिव्यराष्ट्र*/
प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु और अहिंसा विश्व भारती व वर्ल्ड पीस सेंटर के संस्थापक जैनाचार्य लोकेश को कैलिफोर्निया के मिलपिटास की मेयर कारमेन मोंटानो और फ्रेमोंट के मेयर राज सलवान द्वारा आधिकारिक प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें विश्व शांति, वैश्विक सद्भाव और मानवीय मूल्यों के प्रचार-प्रसार में उनके जीवनभर के योगदान के लिए दिया गया।

सम्मान प्राप्त करते हुए आचार्य लोकेश ने कहा कि आज के समय में शांति, सद्भाव और अहिंसा की सबसे अधिक आवश्यकता है। जब दुनिया युद्ध, हिंसा, जलवायु परिवर्तन और सामाजिक असमानता जैसी चुनौतियों का सामना कर रही है, तब मानवीय मूल्यों को अपनाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि, धार्मिक नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मिलकर इस दुनिया को एक बेहतर स्थान बना सकते हैं।

आचार्यश्री ने इस अवसर पर गुरुग्राम (दिल्ली-एनसीआर), भारत में अहिंसा विश्व भारती द्वारा शुरू किए गए “वर्ल्ड पीस सेंटर” की भी जानकारी दी, जो मानव कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, शांति, सद्भाव और अहिंसा के लिए कार्य कर रहा है।

मिलपिटास की मेयर कारमेन मोंटानो और फ्रेमोंट के मेयर राज सलवान ने प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि आचार्यश्री ने समाज में सामाजिक सुधार, अहिंसा और आपसी सहयोग के लिए निरंतर कार्य किया है, और शांति शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय है।

इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के सलाहकार श्री अजय भूटोरिया और मिलपिटास सिटी प्लानिंग कमीशन के सदस्य दीपक भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि आचार्य लोकेशजी ने दुनियाभर में भारतीयों को गौरवान्वित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here