Home बिजनेस इक्ज़िगो और एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक की ट्रैवल क्रेडिट कार्ड का रूपे...

इक्ज़िगो और एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक की ट्रैवल क्रेडिट कार्ड का रूपे वेरिएन्ट लांच

95 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: नेक्स्ट बिलियन यूज़र्स के लिए भारत के प्रमुख ओटीए इक्ज़िगो और देश के सबसे बड़े स्मॉल फाइनैंस बैंक एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक ने अपने प्रीमियम को-ब्राण्डेड इक्ज़िगो-एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक ट्रैवल क्रेडिट कार्ड के लिए रूपे वेरिएन्ट का लॉन्च किया है, और इसके साथ यूपीआई-आधारित पेमेंट और रिवॉर्ड्स को आसान बना दिया है। आधुनिक यात्रियों को ज़्यादा फायदे जैसे बेहतर सुविधा, व्यापक पहुंच, सुरक्षा और सुलभता प्रदान करने के प्रयास में यह नई पेशकश लाई गई है।

इक्ज़िगो और एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक की सफल साझेदारी के तहत, रूपे वेरिएन्ट यात्रियों की विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कई फीचर्स लेकर आया है। कार्डधारक अपने रूपे क्रेडिट कार्ड को किसी भी यूपीआई पेमेंट ऐप के ज़रिए यूपीआई पर लिंक कर सकते हैं, इससे यूपीआई के ज़रिए क्रेडिट कार्ड का भुगतान आसान हो जाता है। यात्रियों को ऑनलाईन यूपीआई लेनदेन पर 10 रिवॉर्ड पॉइन्ट और ऑफलाईन यूपीआई लेनदेन पर 5 रिवॉर्ड पॉइन्ट मिलेंगे। इसके अलावा वे प्रीमियम 24/7 कंसीयज सर्विस, 2 लाख तक के व्यापक बीमा कवर (पर्सनल एक्सीडेन्ट इंश्योरेन्स और परमानेन्ट डिसेबिलिटी कवर) तथा डाइनिंग, शॉपिंग, वैलनैस एवं एंटरटेनमेन्ट में एक्सक्लुज़िव रूपे ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

कार्ड के साथ सभी ट्रैवल मोड्स में इसके मौजूदा फायदे और अन्य मूल्य प्रस्ताव भी जारी रहेंगे जैसे इक्ज़िगो ऐप के माध्यम से रेल बुकिंग पर शून्य पीजी शुल्क तथा उड़ान, बस और होटल पर 10 फीसदी छूट तथा रूपे कार्डधारकों के एक्सक्लुज़िव फायदे। कार्डधारकों को 30 दिनों के भीतर पहला लेनदेन पूरा करने पर 1000 रिवॉर्ड पॉइन्ट्स, रु 1000 इक्ज़िगो मनी, ईंधन अधिभार में 1 फीसदी छूट तथा रेल लेनदेन पर 10 फीसदी रिवॉर्ड पॉइन्ट्स मिलेंगे। कार्डधारक इंटरनेशनल खर्च पर ज़ीरो फोरेक्स मार्कअप, कॉम्पलीमेंटरी 8 रेलवे लाउंज एक्सेस, 8 एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस और 1 इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस प्रति वर्ष का लाभ भी उठा सकते हैं।

श्री संजय अग्रवाल, संस्थापक और एमडी एवं सीईओ, एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक ने कहा, ‘‘इक्ज़िगो के साथ हमारी साझेदारी यात्रा उद्योग में नए बेंचमार्क स्थापित करते हुए आधुनिक यात्रियों को बेजोड़ फायदे प्रदान कर रही है। यह लॉन्च उपभोक्ताओं को आधुनिक एवं समावेशी वित्तीय समाधान उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। रूपे वेरिएन्ट उपभोक्ताओं को बेहतरीन रिवॉर्ड और रूपे के व्यापक नेटवर्क के फायदे देकर महत्वाकांक्षी भारत की आकांक्षाओं को साकार करने में योगदान देगा। हम उपभोक्ता उन्मुख दृष्टिकोण के साथ भारत में हमारे उपभोक्ताओं की विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं।’

लॉन्च पर बात करते हुए आलोक बाजपेई, ग्रुप सीईओ एवं रजनीश कुमार, ग्रुप-को-सीईओ, इक्ज़िगो ने कहा, ‘‘अपने मौजूदा को-ब्राण्डेड एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक ट्रैवल क्रेडिट कार्ड के रूपे वेरिएन्ट का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। आसानी यूपीआई इंटीग्रेशन और व्यापक बीमा कवरेज के साथ यह कार्ड पहले, दूसरे और तीसरे स्तर के शहरों के आधुनिक यात्रियों की बदलती ज़रूरतों को पूरा करता है। यात्रा में हमारी विशेषज्ञता तथा एयू एसएफबी के सशक्त वित्तीय समाधानों के साथ हम देश भर में यात्रा के अनुभव को अधिक सुलभ एवं आसान बनाना चाहते हैं।’

श्री नलिन बंसल, चीफ़ ऑफ कॉर्पोरेट, फिनटेक रिलेशनशिप्स एण्ड की इनीशिएटिव्स, एनपीसीआई ने कहा, ‘‘रूपे कार्डधारकों के लिए एक्सक्लुज़िव रिवॉर्ड्स के माध्यम से यात्रियों को बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए इक्ज़िगो और एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यूपीआई-इनेबल्ड रूपे क्रेडिट कार्ड यूपीआई की सुविधा के साथ क्रेडिट कार्ड के फायदे भी देता है। यह देश भर में डिजिटल पेमेंट का विस्तार करने और यात्रा को सुगम एवं रिवॉर्डिंग बनाने के हमारे मिशन के अनुरूप है।’ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here