Home बिजनेस इन्स्टामार्ट-कल्याण’ की साझेदारी

इन्स्टामार्ट-कल्याण’ की साझेदारी

24 views
0
Google search engine

अब समय पर डिलीवर होंगे सोने और चांदी के सिक्के आपके पास

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ : भारत का मशहूर क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म, इन्स्टामार्ट ने भारत के सबसे भरोसेमंद और शानदार ज्वेलरी ब्रांड्स में से एक, कल्याण ज्वेलर्स के साथ साझेदारी की है। कल्याण ज्वेलर्स ने क्विक कॉमर्स में पहली बार कदम रखे हैं। अक्षय तृतीया का पावन पर्व आ रहा है, बहुत ही सही समय पर की गयी इस साझेदारी की बदौलत ग्राहकों को मिलेगी सुविधा, सीधे इन्स्टामार्ट पर सोने और चांदी के सर्टिफाइड सिक्के खरीदने की, इतनाही नहीं, उनका ऑर्डर बस कुछ मिनटों में उनके घर पर डिलीवर भी कर दिया जाएगा। देश भर के महानगरों सहित कुल 100 शहरों के इन्स्टामार्ट यूज़र्स इस सेवा का लाभ उठा पाएंगे। 25 एप्रिल से सभी शहरों के उपभोक्ता इन्स्टामार्ट पर सोने और चांदी के सर्टिफाइड सिक्के खरीद कर सकते है। इस नयी पेशकश के साथ, इन्स्टामार्ट न केवल किराने का सामान, बल्कि खुशी, उत्सव और पारंपरिक अवसरों की ज़रूरत की चीज़ों को तुरंत डिलीवर करने के लिए मशहूर डेस्टिनेशन के रूप में अपने स्थान को और भी मज़बूत कर रहा है।

अमितेश झा, सीईओ-इन्स्टामार्ट ने कहा,”अक्षय तृतीया से ठीक पहले हमारे प्लेटफॉर्म पर कल्याण ज्वेलर्स का स्वागत करते हुए हम बहुत खुश हैं। त्योहारों और पारंपरिक खरीदारी के लिए क्विक कॉमर्स की सुविधा को अपनाने वाले अधिक से अधिक ग्राहकों के साथ, यह साझेदारी समय पर और प्रासंगिक दोनों है। किराने का सामान या अन्य घरेलू खरीदारी की तरह ही सोने और चांदी के सिक्कों जैसे भरोसेमंद, प्रमाणित उत्पादों की खरीदारी उपभोक्ता बहुत ही आसानी से कर सकें यह हमारा लक्ष्य है।”

रमेश कल्याणरमन, कार्यकारी निदेशक, कल्याण ज्वेलर्स ने कहा,“अक्षय तृतीया एक प्राचीन परंपरा है, इस पावन दिन सोना या चांदी खरीदना विशेष रूप से शुभ माना जाता है। स्विगी के क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म, इन्स्टामार्ट के साथ हमारे सहयोग के माध्यम से, हम कल्याण के सोने और चांदी के सिक्के खरीदना पहले से कहीं अधिक आसान बना रहे हैं। हमारी पेशकश में 0.5 ग्राम और 1 ग्राम के सोने के सिक्के, साथ ही 5 ग्राम, 10 ग्राम और 20 ग्राम के चांदी के सिक्के शामिल हैं – जो मिनटों में सीधे आपके घर पर पहुंचाए जाते हैं। ग्राहकों को उनकी ज़रूरतों, बजट और सुविधा के अनुसार चुनने की सुविधा इसमें प्रदान की गयी है। यह साझेदारी करके हम परंपरा की शुभता को आधुनिक जीवन की सहजता और गति के साथ मिला रहे हैं, ताकि त्योहार की भावना बनी रहें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here