Home बिजनेस इनस्पिरा सिटी ने 20 लाख वर्गफुट से अधिक लीजिंग का आंकड़ा पार

इनस्पिरा सिटी ने 20 लाख वर्गफुट से अधिक लीजिंग का आंकड़ा पार

61 views
0
Google search engine

गॉडविट कंस्ट्रक्शन और एनएचके स्प्रिंग्स के साथ किए महत्वपूर्ण समझौते

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/शेंद्रा एमआईडीसी, छत्रपति संभाजीनगर में इंस्पाइरा रियल्टी द्वारा विकसित 232 एकड़ के इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल और वेयरहाउसिंग पार्क ‘इनस्पिरा सिटी’ महाराष्ट्र के सबसे सक्रिय औद्योगिक गलियारों में से एक के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। इस प्रोजेक्ट ने 2025 में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है — अब तक 2 मिलियन वर्गफुट से अधिक स्पेस लीज पर दिया जा चुका है, और कई उच्च-मूल्य के सौदे पाइपलाइन में हैं।

इस उपलब्धि में सबसे प्रमुख है गॉडविट कंस्ट्रक्शन के साथ किया गया ऐतिहासिक सौदा, जिसमें कंपनी ने 11 लाख वर्गफुट से अधिक क्षेत्र लीज पर लिया है। भारत के औद्योगिक रियल एस्टेट क्षेत्र में प्रमुख स्थान रखने वाली गॉडविट की यह बड़ी डील, इनस्पिरा सिटी को राष्ट्रीय स्तर के मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक्स हब के रूप में मजबूत करती है।

इसी कड़ी में एक और बड़ी उपलब्धि रही है जापानी इकाई एनएचके स्प्रिंग्स की एंट्री — ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए हाई-परफॉर्मेंस स्प्रिंग टेक्नोलॉजी में विश्वप्रसिद्ध इस कंपनी ने 3.5 लाख वर्गफुट से अधिक क्षेत्र लीज पर लिया है, जहाँ वह अपना अत्याधुनिक प्रोडक्शन यूनिट स्थापित करेगी। यह निवेश इनस्पिरा सिटी की रणनीतिक लोकेशन, तैयार इंफ्रास्ट्रक्चर और एक्सपोर्ट-ओरिएंटेड उद्योगों के लिए बढ़ते आकर्षण को दर्शाता है।

समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे के निकट स्थित इनस्पिरा सिटी को मुंबई, नागपुर, जलना ड्राई पोर्ट और अन्य सप्लाई चेन हब्स तक एक दिन में पहुंचने की सुविधा मिलती है। पार्क को 5-स्टार एमआईडीसी प्रमाणन, तैयार बुनियादी ढांचा और तत्काल आवंटन सुविधा प्राप्त है, जिससे एमएसएमई वैश्विक निर्माता और लॉजिस्टिक्स कंपनियाँ लगातार आकर्षित हो रही हैं। बिडकिन-शेंद्रा औद्योगिक क्षेत्र में अब टोयोटा-किर्लोस्कर, जेएसडब्ल्यू, सिमेन्स जैसी देशी और विदेशी प्रमुख कंपनियों द्वारा बड़े पैमाने पर निवेश किया जा रहा है, जिससे इस शहर की प्रतिष्ठा में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। यह क्षेत्र अब दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर ( डीएमआईसी) के तहत एक महत्वपूर्ण औद्योगिक हब के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर चुका है। हालिया रिपोर्टों के अनुसार, 22 से अधिक कंपनियां इस बेल्ट में बड़े पैमाने पर निवेश कर रही हैं, जो इस क्षेत्र के उच्च संभावनाओं वाले औद्योगिक भविष्य को दर्शाता है।

इनस्पिरा रियल्टी के फाउंडर और डाइरेक्टर आयुष मधुसूदन अग्रवाल ने कहा, “गॉडविट कंस्ट्रक्शन और एनएचके स्प्रिंग्स जैसी अग्रणी कंपनियों की रुचि हमारे दृष्टिकोण और टीम की प्रतिबद्धता को प्रमाणित करती है। ये ऐतिहासिक लीज़ हमारे इस संकल्प को दर्शाती हैं कि हम इनस्पिरा सिटी को एक भरोसेमंद और रणनीतिक रूप से स्थित औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित करें। हमारा मुख्य लक्ष्य ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करना है जो हर आकार के व्यवसायों के लिए सतत विकास को संभव बनाए। समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे के निकट होने के कारण यहां से प्रमुख बाज़ारों तक सहज पहुंच सुनिश्चित होती है, जो महाराष्ट्र की औद्योगिक पुनरुत्थान में हमारी भूमिका को और भी मजबूत बनाता है।”

मजबूत लीजिंग ट्रैक रिकॉर्ड और सक्रिय डील पाइपलाइन के साथ, इनस्पिरा रियल्टी भविष्य-उन्मुख औद्योगिक ईकोसिस्टम विकसित करने के अपने लक्ष्य पर कायम है, जो न केवल क्षेत्रीय रोजगार सृजन बल्कि भारत की व्यापक आर्थिक प्रगति में भी योगदान देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here