जयपुर। दिव्यराष्ट्र/ राजस्थान पेंशनर समाज, उप शाखा मालवीय नगर की बैठक मुख्य संरक्षक आर बी गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत अपोलो हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट डॉ कमल चेलानी ने पेंशनरों को यूरोलोजी की विभिन्न बीमारियों से अवगत करते हुए समय पर उपचार कराने की सलाह दी। उन्होंने कहा जैसे-जैसे पुरुषों की उम्र बढ़ने लगती हैं, तो उन्हें मूत्र रोगों से संबंधित कुछ लक्षणों जैसे पेशाब करने में कठिनाई आना, पेशाब करते समय दर्द या जलन अनुभव होना आदि हो तो अविलम्ब योग्य चिकित्सक से अपना उपचार कराएं। इस रोग का समय पर पता लग जाता है, तो इनका प्रभावी रूप से इलाज संभव है। कार्यक्रम संयोजक डॉ आर के व्यास ने डॉ चेलानी का स्वागत करते हुए पेंशनर समाज की स्मारिका भेंट की जबकि चेतन कुमार जैन ने नए सदस्यों का स्वागत किया। प्रारम्भ में सचिव प्रीतम दास अरोड़ा ने आयोजन विषयक जानकारी देते हुए आगामी बैठक की जानकारी दी। उप सचिव बाबूलाल गुप्ता ने बताया पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए संगठन सतत प्रयतनशील है। समृति शेष सदस्यों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।