Home International news भारत-कोरियाई संगीत की जुगलबंदी

भारत-कोरियाई संगीत की जुगलबंदी

0

साल 2024 के आयोजन को मिला कोलैब का अभूतपूर्व सहयोग

नई दिल्ली,, दिव्यराष्ट्र/इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी लिमिटेड (आईपीएएस) और कोरियन म्यूज़िक कॉपीराइट एसोसिएशन (कॉमिक्स) ने बड़े हर्ष के साथ आगामी भारत-कोरियाई संगीत सहयोग कार्यक्रम की घोषणा की है। सही मायने में यह एक अनोखी पहल है, जिसे सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने और दो अलग-अलग संस्कृतियों के संगम से ऑरिजिनल म्यूज़िक तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। महाराष्ट्र के जामरुंग में स्थित विजयभूमि यूनिवर्सिटी कैंपस के ट्रू स्कूल ऑफ़ म्यूज़िक में 6 से 12 नवंबर, 2024 के दौरान इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 15 कलाकार एकजुट होने वाले हैं, जिनमें पूरे भारत से 10 और दक्षिण कोरिया से 5 कलाकार भाग लेंगे, जो गीत-लेखन, कम्पोजिशन, म्यूज़िक प्रोडक्शन और क्रिएटिव इनोवेशन में एक-दूसरे का सहयोग करेंगे। भारतीय और कोरियाई संगीत की समृद्ध परंपराओं पर आधारित बिल्कुल नए और पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करने वाले म्यूज़िक की पेशकश करने के अलावा इंडस्ट्री के साथ लंबे समय तक कायम रहने वाला कलात्मक संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जो संगीत जगत के अलग-अलग इनफ्लुएंसर्स का बेजोड़ संगम है।

भाग लेने वाले सभी कलाकारों को कोलैब की ओर से एक अनोखा मंच उपलब्ध कराया जाएगा। यहाँ उन्हें कार्यक्रम में क्रिएटिव डायरेक्टर की भूमिका निभाने वाले बंटी बैंस और मयूर पुरी जैसे दिग्गज म्यूज़िक क्रिएटर्स के मार्गदर्शन में आयोजित सहयोगपूर्ण सत्रों के ज़रिये अपनी क्रिएटिविटी के दायरे के विस्तार का अवसर मिलेगा। पूरे हफ्ते के दौरान भाग लेने वाले सभी कलाकार अपने खास स्टाइल और विचारों को एक-साथ मिलाएंगे, तथा कोरिया के लोकप्रिय म्यूज़िक इनफ्लुएंसर्स भारतीय लय और ताल की जुगलबंदी से दोनों देशों के बीच जीवंत सांस्कृतिक आदान-प्रदान की झलक पेश करने वाले गीत तैयार करेंगे। 13 नवंबर को मुंबई में एक विशेष श्रवण सत्र के साथ इस कार्यक्रम का समापन होगा, जहाँ तैयार किए गए नए गीतों को इस इंडस्ट्री के दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। इन सभी कलाकारों को अपनी कला के प्रदर्शन के मूल्यवान अवसर के अलावा विशेषज्ञों का फीडबैक भी मिलेगा, साथ ही उनके लिए बड़े पैमाने पर दशकों तक पहुँच और व्यावसायिक सफलता की संभावनाओं के द्वार खुल जाएंगे।

इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी के सीईओ, श राकेश निगम ने इस पहल के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “आईपीएल में, हम म्यूज़िक क्रिएटर्स को जोश व उत्साह से भरा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने इरादे पर अटल हैं। हम पूरी दुनिया में प्रदर्शन और सहयोग के अवसरों के साथ उन्हें सक्षम बनाते हैं, जो सरहदों से परे हैं। कोलैब के माध्यम से कॉमिक्स के साथ हमारी यह साझेदारी इस बात को दर्शाती है कि, हम भारत और कोरिया की समृद्ध संगीत परंपराओं को सहजता से जोड़ते हुए, सांस्कृतिक मेल-जोल बढ़ाने के अपने संकल्प पर कायम हैं। इसके अलावा, हम कलाकारों के अधिकारों की हिफाज़त करने के अपने मिशन पर भी अडिग हैं, और इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि उनके रचनात्मक योगदान को पहचान के साथ-साथ सम्मान मिले। हम साथ मिलकर न केवल संगीत को बढ़ावा दे रहे हैं; बल्कि हम कलाकारों के एक संपन्न, आपस में एक-दूसरे से जुड़ी कम्युनिटी को भी बढ़ावा दे रहे हैं।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version