उदयपुर, दिव्यराष्ट्र/ उदयपुर निवासी युवा चित्रकार सौरभ शर्मा को विश्व प्रसिद्ध शिक्षा संस्थान ऑक्सफोर्ड सेंटर फॉर हिन्दू स्टडीज़ (इंग्लैण्ड) ने एसोसिएट आर्टिस्ट के रुप में चयन किया है।
उक्त आशय की सूचना ऑक्सफोर्ड सेंटर फॉर हिन्दू स्टडीज़ (इंग्लैण्ड) के सीनियर फैलो क्रिस्टोफर डॉर्सैट ने सौरभ के भेजे पत्र में दी। सौरभ ने अभी हाल में ही आर्ट्स यूनिवर्सिटी बोर्नमाऊथ (इंग्लैण्ड) से दृश्यकला (पेंटिंग) में स्नातकोत्तर डिग्री ली है। सेक्टर चार, टैगोर नगर निवासी सौरभ शर्मा उदयपुर के पूर्व पार्षद डॉ. विजय विप्लवी के पुत्र है, इनकी माताजी लक्ष्मी शर्मा शिक्षा विभाग में अध्यापिका है।सौरभ की चित्रकृतियां देश- विदेश में विभिन्न चित्र प्रदर्शनियों में प्रदर्शित हो चुकी है।