Home हेल्थ डीकेएमएस-बीएमएसटी – राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर ब्लड कैंसर की उपचार सुविधाओं...

डीकेएमएस-बीएमएसटी – राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर ब्लड कैंसर की उपचार सुविधाओं में मौजूदा कमी को दूर करने की पहल

0

दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/: भारत में कैंसर का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है जिसमें ल्यूकेमिया, लिम्फोमा और मायलोमा जैसे ब्लड कैंसर भी शामिल हैं, और राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस हमें याद दिलाता है कि दिल दहला देने वाली यह समस्या बेहद गंभीर है। भारत में हर साल 1 लाख से ज़्यादा लोगों में ब्लड कैंसर या थैलेसीमिया और एप्लास्टिक एनीमिया जैसी खून से संबंधित बीमारियों का पता चलता है। भले ही चिकित्सा विज्ञान में हुई प्रगति की वजह से इलाज के नतीजे पहले से काफी बेहतर हुए हैं, परंतु जान बचाने वाली थेरेपी, खास तौर पर ब्लड स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन जैसी थेरेपी की सहज उपलब्धता ज़्यादातर मरीजों के लिए आज भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

डीकेएमएस-बीएमएसटी ब्लड कैंसर का सामना करने के लिए सच्ची लगन से काम करते हुए इस मुहिम में सबसे आगे है, और इस गंभीर समस्या के निदान के अपने संकल्प पर कायम है। डीकेएमएस-बीएमएसटी लोगों के बीच ब्लड स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन की अहमियत के बारे में जागरूकता बढ़ाकर और मरीजों की सहायता के लिए अभिनव कार्यक्रमों को लागू करके, मौजूदा उपचार सुविधाओं की कमी को दूर करने तथा अनगिनत मरीजों के जीवन में नई आस जगाने के लिए अथक प्रयास कर रहा है।

इस अवसर पर डीकेएमएस-बीएमएसटी फाउंडेशन इंडिया के सीईओ, पैट्रिक पॉल कहते हैं, “उपचार को सुलभ बनाने का हमारा कार्यक्रम इस बात की मिसाल है कि, हम इस बात के लिए पूरी तरह समर्पित है कि पैसों की कमी की वजह से किसी भी मरीज को जीवन-रक्षक उपचार से वंचित नहीं होना पड़े। इसके अलावा, हमारी स्टेम सेल रजिस्ट्री भी मरीजों को संभावित डोनर्स से जोड़ने में अहम भूमिका निभाती है, जिससे उन्हें एक नई ज़िंदगी पाने का मौका मिलता है।”

यह बात साबित हो चुकी है कि ब्लड स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन कई तरह के ब्लड कैंसर के इलाज में प्रभावी है, जिसमें मरीज के खराब हो चुके ब्लड स्टेम सेल्स को मेल खाने वाले सेहतमंद डोनर के ब्लड स्टेम सेल्स के साथ बदल दिया जाता है। पैरीफेरल ब्लड स्टेम सेल ( पीबीएससी) का दान करना, सचमुच ऐसे मरीजों की ज़िंदगी बचाने का बेहद सरल और कारगर तरीका है।

डॉ. नितिन अग्रवाल, एमडी, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, एचओडी, डोनर रिक्वेस्ट मैनेजमेंट, डीकेएमएस-बीएमएसटी फाउंडेशन इंडिया कहते हैं, “पीबीएससी का दान करने की प्रक्रिया बड़ी सरल और पूरी तरह सुरक्षित है, जिसमें सिर्फ 3-4 घंटे का समय लगता है। यह किसी ज़रूरतमंद मरीज की ज़िंदगी को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने का बेमिसाल अवसर है। हम सभी को संभावित स्टेम सेल डोनर बनने के बारे में सोचने और ब्लड कैंसर के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।”

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के मौके पर, डीकेएमएस-बीएमएसटी लोगों से इस दिशा में कदम बढ़ाने और इस नेक काम में अपना सहयोग देने की गुज़ारिश करता है। संभावित स्टेम सेल डोनर के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन कराके, आप किसी की जान बचा सकते हैं।
भारत में हर साल 1 लाख से ज़्यादा लोगों में ब्लड कैंसर या खून से संबंधित बीमारियों का पता चलता है। ब्लड स्टेम सेल ट्रांसप्लांट की सफलता के लिए, मरीज को ऐसे डोनर की जरूरत होती है जिनका एचएलए उनसे मेल खाता हो। बदकिस्मती से, भारत के सिर्फ 0.09% लोगों ने ही संभावित डोनर के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराया है। भारतीय मूल के मरीजों और डोनर्स के एचएलए (ह्यूमन ल्यूकोसाइट एंटीजन) की खास विशेषताएँ होती हैं, जो ग्लोबल डेटाबेस में बहुत कम दिखाई देती हैं, और इसकी वजह से ऐसी मरीजों के लिए सबसे सही डोनर मिलना और भी मुश्किल हो जाता है।

संभावित स्टेम सेल डोनर के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन कराने की इच्छा रखने वाले भारतीयों की उम्र 18 से 55 साल के बीच होनी चाहिए, तथा उनकी सेहत अच्छी होनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए तैयार होने के बाद, आपको बस एक सहमति फॉर्म भरना होगा और स्वैब के ज़रिये अपने गालों के अंदरूनी हिस्से के टिश्यू सेल्स को नमूने के तौर पर जाँच के लिए देना होगा। फिर आपके टिश्यू का नमूना विश्लेषण के लिए लेबोरेटरी में भेजा जाता है और उसे बिना नाम के स्टेम सेल डोनर के रूप में इंटरनेशनल सर्च प्लेटफ़ॉर्म पर सूचीबद्ध किया जाता है, ताकि आप मैचिंग स्टेम सेल डोनर के तौर पर किसी मरीज की मदद कर सकें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version