Home बिजनेस इंडकल टेक्नोलॉजीज ने डिजी1 इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ रणनीतिक साझेदारी

इंडकल टेक्नोलॉजीज ने डिजी1 इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ रणनीतिक साझेदारी

145 views
0
Google search engine

मुंबई में अपनी उपस्थिति को किया और मजबूत

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/ भारत में कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की सबसे बड़ी ट्रेडमार्क लाइसेंसिंग कंपनी इंडकल टेक्नोलॉजीज ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर डिजी1 इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की। इस गठजोड़ के तहत डिजी1 आधिकारिक रूप से इंडकल स्ट्रैटेजिक पार्टनर (आईएसपी) कार्यक्रम में शामिल हो गया है। इस साझेदारी के माध्यम से डिजी1 के सभी 36 स्टोर्स पर इंडकल के प्रतिष्ठित ब्रांड्स— एसर, ब्लैक+डेकर, पेरेल और वॉबल—के प्रीमियम उत्पाद ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे। इसका उद्देश्य मुंबई जैसे महत्त्वपूर्ण बाजारों में इंडकल की पहुंच और ब्रांड उपस्थिति को सशक्त बनाना है।

इंडकल टेक्नोलॉजीज और डिजी 1 इलेक्ट्रॉनिक्स के बीच हुई रणनीतिक साझेदारी को इंडकल टेक्नोलॉजी के- सह-संस्थापक ऋषिकेश जाधव ने कंपनी की देशभर में विकास की रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए कहा, “यह रणनीतिक साझेदारी इंडकल की पूरे भारत में विस्तार की योजना का मूल आधार हैं। हमें डिजी1 के साथ मिलकर काम करने की खुशी है। उनका मज़बूत रिटेल नेटवर्क हमारे नए-नए प्रॉडक्ट्स की विस्तृत रेंज को ग्राहकों तक आसानी से पहुंचाने में मदद करेगा। यह साझेदारी हमारे उस संकल्प से पूरी तरह मेल खाती है, जिसके तहत हम देशभर में उपभोक्ताओं को बेहतर पहुंच, शानदार सर्विस और उनके खर्च किए गए पैसे का बेहतर मूल्य देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”इंडकल टेक्‍नोलॉजीज़ का उद्देश्य अब डिजी1 के मजबूत रिटेल नेटवर्क और वफादार उपभोक्ताओं का लाभ उठाकर मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन में प्रॉडक्ट्स की बिक्री को तेज़ी से बढ़ाना है। कंपनी का प्रमुख लक्ष्य साझेदारी के पहले वर्ष में डिजी1 के स्टोर्स पर इंडकल से जुड़े ब्रांड्स का कम से कम 20% स्टोर शेयर हासिल करना है।

डिजी1 इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. हरीश के. मूलचंदानी ने कहा, “यह साझेदारी डिजी1 के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगी। हम इंडकल टेक्‍नोलॉजीज़ की रणनीतिक साझेदारी कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हैं। इस साझेदारी से हमें एसर और ब्लैक+डेकर जैसे अत्यधिक मांग वाले ब्रांड्स के साथ-साथ इंडकल के पेरेल और वॉबल जैसे प्रॉडक्ट्स भी ग्राहकों के सामने पेश करने का अवसर मिलेगा। अब हमारे मुंबई के ग्राहकों के पास हाई क्वॉलिटी के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की खरीद के ज्यादा से ज्यादा अवसर होंगे। कंपनी ग्राहकों को शानदार सर्विस भी देगी। हम इंडकल के साथ अपनी इस साझेदारी को सफल बनाने के लिए पूरी तरह तत्पर हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here