Home ताजा खबर इण्डिया स्टोनमार्ट-2024 का 12वां संस्करण जयपुर में

इण्डिया स्टोनमार्ट-2024 का 12वां संस्करण जयपुर में

116
0
Google search engine

भारत में स्टोन सेक्टर का प्रमुख आयोजन इंटरनेशनल स्टोन इडंस्ट्री का 12वां संस्करण (इण्डिया स्टोनमार्ट-2024) 1 से 4 फरवरी, 2024 के दौरान जयपुर एक्जीबिशन एण्ड़ कन्वेशन सेन्टर, सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए अभी तक 380 प्रदर्शकों की स्वीकुर्ति प्राप्त हो चुकी है  जिसमे 84 विदेशी एवं 296 भारतीय शामिल है इस बार प्रदर्शनी में कोविड से  पूर्व अधिक बुकिंग आने की सम्भावना है, अभी लगभग 15 और कम्पनिया भाग लेने हेतु  स्टॉल आरक्षण की प्रक्रिया में है, प्रदर्शनी में मार्बल, ग्रेनाईट, सेण्डस्टोन , कोटा स्टोन, स्लेट , क्वार्ट्ज स्टोन, पत्थर खनन एवं प्रसंस्करण मशीनरी, उपकरण, कन्जुमेबल्स, खनन हेतु भारी मशीनरी और पत्थर की विस्तृत किस्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। जयपुर में इंडिया स्टोन मार्ट  सेन्टर फॉर डवलपमेंट ऑफ स्टोन्स (सीडोस)  द्विवार्षिक रूप से आयोजित किया जा रहा है। 1 से 4 फरवरी 2024  तक आयोजित स्टोनमार्ट 24 के दौरान ही जयपुर आर्किटेक्चर फेस्टिवल, क्रेता-विक्रेता बैठक एवं शिल्पग्राम का भी आयोजन किया जा रहा है।

इण्डिया स्टोनमार्ट में अभी तक ( 15 जनवरी ) 380 प्रदर्शकों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जिसमें 84 विदेशी एवं 296 भारतीय शामिल है। 84 विदेशी प्रदर्शकों में से तुर्की-69, ईरान-5, ईटली-5,वियतनाम-1, अमेरिका-2, स्पेन-1 एवं रूस-1 शामिल है। स्टोनमार्ट में इस बार तुर्की, ईरान एवं इटली के विदेशी मंडप एवं गुजरात एवं उड़ीसा राज्यों के मंडप भी आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। स्टोनमार्ट 24 में भाग लेने वाले राज्य प्रदर्शकों में आंध्रप्रदेश, गुजरात, दिल्ली, कर्नाटक, उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं हरियाणा शामिल है। स्टोनमार्ट-24 में 182 पत्थर उद्यमी 189 टूल्स-मशीनरी उद्यमी एवं 9 संस्थापक एवं सेवा संबंधी प्रदर्षक भाग लेंगे एवं अपनें उत्पादों को दर्शाएंगे ।“

इण्डिया स्टोनमार्ट 2024 को महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय मेलों में व्यापक रूप से प्रचारित किया गया है। फिक्की द्वारा इण्डिया स्टोनमार्ट को विदेशों में कई स्थानों पर अन्य आयोजनों के साथ प्रचारित किया गया है। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम के प्रचार के लिए विदेशो में भारतीय मिशन और भारत में विदेशी मिशन से सहायता ली गई है। महत्वपूर्ण कम्पनियो, व्यापार संघो और निकायो,वाणिज्य और उद्योग मंडलों आदि को ईमेल एवं टेली कॉलिंग द्वारा सूचित किया गया है। विभिन्न देशो और भारत के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में व्यापार आगंतुको/ खरीदारों के इण्डिया स्टोनमार्ट 2024 में आने की उम्मीद है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here