Home बिजनेस इमेजिन ट्रेसर ने जयपुर में उत्तर भारत के सबसे बड़े एप्पल प्रीमियम...

इमेजिन ट्रेसर ने जयपुर में उत्तर भारत के सबसे बड़े एप्पल प्रीमियम पार्टनर स्टोर का शुभारंभ किया

36 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ इमेजिन ट्रेसर, जो भारत के सबसे बड़े और ग्राहक-केंद्रित एप्पल पार्टनर में से एक है, ने आज उत्तर भारत का सबसे बड़ा एप्पल प्रीमियम पार्टनर स्टोर जयपुर के प्रतिष्ठित एम.आई. रोड पर भव्य रूप से लॉन्च किया।

इस ऐतिहासिक अवसर पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी , डॉ. प्रेमचंद बैरवा , विधायक कुलदीप धनखड़ जी एवं ट्रेसर परिवार के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह नया अनुभवात्मक स्टोर एप्पल की तकनीकी उत्कृष्टता को एक ऐसी भव्य और इंटरैक्टिव जगह में प्रस्तुत करता है जो देश में टेक्नोलॉजी रिटेल का नया मानदंड स्थापित करता है।

संस्थापक और प्रबंध निदेशक शौर्य सेठ ने कहा हमें जयपुर जैसे सांस्कृतिक और तकनीकी रूप से विकसित हो रहे शहर में अपने सबसे बड़े इमेजिन एप्पल प्रीमियम पार्टनर स्टोर की शुरुआत करते हुए गर्व हो रहा है। हमारा उद्देश्य एप्पल के बेहतरीन उत्पादों, सेवाओं और ग्राहक अनुभव को जयपुरवासियों के और करीब लाना है। यह स्टोर एक ऐसा केंद्र बनेगा जहां छात्र, प्रोफेशनल्स, क्रिएटर्स और उद्यमी तकनीक से जुड़कर सशक्त बनेंगे।”
दीया कुमारी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा
“इमेजिन के सबसे बड़े स्टोर के उद्घाटन पर अपनी शुभकामनाएँ देते हुए मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है। यह केवल विश्वस्तरीय तकनीक की उपलब्धता का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह हमारे युवाओं, उद्यमियों और नवाचार से जुड़े लोगों को आगे बढ़ने का एक नया अवसर प्रदान करता है। राजस्थान सदैव प्रगति को अपनाता आया है, और ऐसे ग्लोबल अनुभवों का आगमन हमारी आकांक्षाओं को नया आयाम देता है। मैं इमेजिन टीम को बधाई देती हूँ और उनकी निरंतर सफलता की कामना करती हूँ।”
डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा:
इमेजिन एप्पल स्टोर के उद्घाटन पर मैं अपनी हार्दिक बधाई देता हूँ। यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि यह हमारे युवाओं और उद्यमियों की बढ़ती डिजिटल आकांक्षाओं का प्रतीक है। आज तकनीक शिक्षा, रोजगार और सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मुझे विश्वास है कि यह स्टोर नवाचार का एक प्रमुख केंद्र बनेगा।”

व्यवसाय प्रमुख कुनाल संगर ने कहा
“हमें एम.आई. रोड पर अपने नए स्टोर की लॉन्चिंग को लेकर बेहद उत्साह है। लॉन्च के दिन ग्राहकों में जो उत्साह देखा गया, वह हमारी अपेक्षाओं से कहीं अधिक था। एक ही छत के नीचे सभी एप्पल उत्पाद उपलब्ध कराकर हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवा और सहयोग देने का वादा करते हैं। हमारे लिए ग्राहक अनुभव कोई केपीआई नहीं, बल्कि एक जुनून है।”

डॉ. श्रवण कोकरू, ग्रुप हेड – मार्केटिंग एवं सीएसआर, ने कहा:
“जयपुर के केंद्र में इस स्टोर का उद्घाटन हमारे लिए एक बेहद खास क्षण है। यह स्टोर केवल एक रिटेल विस्तार नहीं है, बल्कि हमारी उस सोच का प्रतीक है जिसमें तकनीक को व्यक्तिगत, सहज और भरोसेमंद अनुभव के रूप में पेश किया जाता है। हमारा लक्ष्य ग्राहकों को सिर्फ उत्पाद नहीं, बल्कि एक संपूर्ण एप्पल इकोसिस्टम देना है—जिसमें डेमो, विशेषज्ञ मार्गदर्शन, आफ्टर-सेल्स समर्थन और ट्रेनिंग शामिल हैं। हमें विश्वास है कि इमेजिन स्टोर जयपुर और आस-पास के लोगों के लिए प्रेरणा, सीखने और तकनीक का नया गंतव्य बनेगा।”

इमेजिन – एप्पल प्रीमियम पार्टनर के बारे में इमेजिन, भारत में एप्पल का एक अग्रणी प्रीमियम पार्टनर है, जो देश के 30 शहरों में 46 से अधिक रिटेल स्टोर्स और 25 सर्विस सेंटर्स के साथ मौजूद है। 600 से अधिक प्रशिक्षित स्टाफ हर साल 5 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करते हैं।

चाहे आपको नया मैक, आईफोन आई पेड़ या एप्पल वॉच खरीदना हो या पेशेवर सलाह लेनी हो, इमेजिन आपको हर कदम पर मार्गदर्शन देता है। यहां आप सभी एप्पल उत्पादों के डेमो देख सकते हैं, नई तकनीकों पर आधारित सेमिनार और इवेंट्स में भाग ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here