Home एजुकेशन आईआईएस यूनिवर्सिटी में ‘अमेरिका में अध्ययन एवं छात्रवृत्ति के अवसर’ विषय पर...

आईआईएस यूनिवर्सिटी में ‘अमेरिका में अध्ययन एवं छात्रवृत्ति के अवसर’ विषय पर सेशन आयोजित

90 views
0
Google search engine

जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) के आईआईएस–टीआईई (द इंटरनेशनल सेल) की ओर से यूनिवर्सिटी कैंपस में सोमवार को अमेरिका में अध्ययन एवं छात्रवृत्ति के अवसर विषयक एक जानकारीपूर्ण सेशन आयोजित किया गया। इस अहम सेशन में अमेरिकी दूतावास, नई दिल्ली और एजुकेशन यूएसए के परामर्शदाताओं ने अमेरिका में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए प्रवेश, वीजा प्रक्रिया, वित्त पोषण और छात्रवृत्ति के अवसरों की तलाश करने जैसे अहम बिन्दुओं पर चर्चा की। इससे पहले टीम का आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) के चांसलर डॉ. अशोक गुप्ता ने अभिनंदन किया। सेशन में एजुकेशन एंड इमर्जिंग वॉयस पोर्टफोलियो के पब्लिक डिप्लोमेसी ऑफिसर एडेल गिलन-, काउंसलर ऑफिसर बेंजामिन स्टील, वरिष्ठ सलाहकार एजुकेशन यूएसए रूपाली वर्मा, वीजा एक्सपर्ट अंकित वाजपेयी, पब्लिक डिप्लोमेसी सेक्शन में शिक्षा समन्वयक डॉ. नीतू -ने हिस्सा लिया। आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) के वाइस चांसलर डॉ. टीएन माथुर, रजिस्ट्रार -डॉ. राखी गुप्ता और डीन डॉ. जॉन और डॉ. इला जोशी ने भी टीम का का गर्मजोशी से स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here