Home एंटरटेनमेंट हंगामा के नए थ्रिलर ‘पिरामिड’ में क्रिप्टोकरंसी से जुड़े गहरे राज़ और...

हंगामा के नए थ्रिलर ‘पिरामिड’ में क्रिप्टोकरंसी से जुड़े गहरे राज़ और अपराध की कहानी

19 views
0
Google search engine

– धोखे, मर्डर से पर्दा उठाने और सच की तह तक जाने की कोशिश वाली एक दिलचस्प कहानी
नई दिल्ली,, दिव्यराष्ट्र/ भारत के सबसे बेहतरीन डिजिटल एंटरटेन्मेंट प्लैटफॉर्म में शुमार ‘हंगामा’ अपनी ओरिजनल सीरीज ‘पिरामिड’ के साथ दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है। यह एक ऐसी कहानी है जो क्रिप्टोकरंसी की अंधेरी दुनिया और अपराध से आपको रूबरू कराएगी। इसे सिर्फ हंगामा ओटीटी पर देखा जा सकता है। इस सीरीज में राज़, सस्पेंस और रोमांच है। इस कहानी में बहुत सारे रोमांचक मोड़ हैं, और हर किरदार का बहुत कुछ दांव पर भी लगा है। यह कहानी दर्शकों को पूरे समय बांधकर रखने की खूबी रखती है।

इस सीरीज में हेली शाह, रोहन मेहरा, हर्षद अरोरा, करन शर्मा और कृष्णन बरेटो ने अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया है। सीरीज की कहानी शुरू होती है जबकि ‘पिरामिड’ नाम के अपनी तरह के पहले क्रिप्टोकरंसी प्लैटफॉर्म को बनाने वाले विजनरी अर्जुन बनर्जी का मर्डर हो जाता है। उनकी हत्या से पूरा देश सदमे में डूब जाता है तो कई लोग ऐसे भी होते हैं जो जिनका अकाउंट ब्लॉक हो जाता है और उन्हें समझ नहीं आता है कि ऐसे में क्या किया जाए। पत्रकार वृंदा (इस किरदार को हेली शाह ने निभाया है) इस हत्या की तह में उतरती है और वह इसके पीछे धोखाधड़ी के जाल, छिपे हुए एजेंडे और धोखे पर से पर्दा उठाने की कोशिश करती है। सच का पता लगाने जब वह निकलती है तो वह एक खतरनाक रास्ते से गुजरती है जिस पर हर कदम पर खतरा है और जो कुछ भी जैसा नजर आता है असल में वैसा है नहीं।

हंगामा डिजिटल मीडिया के फाउंडर और मैनेजिंग डाइरेक्टर नीरज रॉय ने इस सीरीज के बारे में कहा, “हंगामा के ओरिजनल कॉन्टेंट की लिस्ट में ‘पिरामिड’ एक अहम नाम है। यह एक ऐसी कहानी है जो इस समय के हिसाब से मौजूं है और इसे दिलचस्प तरीके से पेश किया गया है। इस समय जबकि पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था में क्रिप्टोकरंसी की चर्चा है तो ऐसे माहौल में यह सीरीज उसके अंधेरों से रूबरू कराती है और एक सस्पेंसभरी कहानी आपके सामने लाती है। हम इस फेस्टिव सीजन में पिरामिड को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करते हुए रोमांचित हैं और हमें ख़ुशी है कि हम दर्शकों के लिए ऐसी कहानी लेकर आए हैं जो उन्हें रोमांचित करेगी और हमसे जोड़ेगी।”

पिरामिड के डाइरेक्टर नितेश सिंह ने इस सीरीज को बनाने से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “पिरामिड को डाइरेक्ट करना एक बेहद शानदार यात्रा रही। यह सीरीज इंसान के लालच, धोखे, और वक्त के हिसाब से ढल जाने की आदत की बारीकी से पड़ताल करती है। इसे हमने तेज़ी से बदलते डिजिटल लैंडस्केप के बैकड्रॉप में बनाया है। इस कहानी में हर किरदार की कई परतें हैं और उससे कहानी में गहराई आती है, और दर्शक इस जटिल और रोचक कहानी को की तह तक जाने की कोशिश करते हैं। मैं उस पल के लिए उत्सुक हूं जबकि दर्शक इस शानदार कहानी को देखेंगे।”

अर्जुन का किरदार निभाने वाले हर्षद अरोरा ने इस सीरीज के लांच से जुड़े उत्साह को साझा करते हुए कहा, “पिरामिड का हिस्सा बनना वाकई बहुत अनूठा अनुभव है। अर्जुन का किरदार इस पूरे रहस्य के केंद्र में है और वह महत्वाकांक्षा, नया करने के जूनून और बहुत सारी उलझनों से गुजरता है और आखिरकर उसकी मौत हो जाती है। मुझे लगता है कि दर्शक उसकी मौत और उसके इर्द-गिर्द बुने गए रहस्य से जरूर प्रभावित होंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here