हज़ारों छात्रों को अपने सपनों की ओर बढ़ने में मदद की
नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/ गौरव त्यागी, जो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में जन्मे और पले-बढ़े, ने अपनी स्कूली शिक्षा वहीं पूरी की। पोर्ट ब्लेयर में एक उप शिक्षा अधिकारी के पुत्र होने के नाते, उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की हमेशा इच्छा रखी। गौरव त्यागी ने स्नातक में बी.टेक किया और चंडीगढ़ से मनोविज्ञान में डिप्लोमा और बेंगलुरु से काउंसलिंग में डिप्लोमा करके अपनी उच्च शिक्षा पूरी की। मेडिकल काउंसलिंग के क्षेत्र में छह वर्षों के अनुभव के साथ उन्होंने एक मिसाल कायम की है।
उन्होंने कई ऐसे छात्रों को पढ़ाया है जिन्होंने नीट यूजी और नीट पीजी में टॉप रैंक हासिल की है। गौरव त्यागी ने पहले कन्वर्जन और पीजीके एजुकेशनल सर्विसेस में काम किया और वर्तमान में कैरियर एक्सपर्ट नामक अपनी खुद की संस्था चलाते हैं। इसके साथ ही, वे कैरियर एक्सपर्ट चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से वंचित छात्रों को करियर काउंसलिंग भी प्रदान करते हैं। गौरव त्यागी ने अब तक हर साल लगभग 10,000 छात्रों को काउंसलिंग दी है और उन्हें प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों में स्थान दिलाया है। उन्हें 2019 में अटल रत्न सम्मान समारोह और शिक्षा परिषद भारत द्वारा सम्मानित किया गया। हाल ही में, उन्होंने द ग्रेट विजनरीज़ अवार्ड भी जीता है।