Home बिजनेस एचपी के किफायती ओमनीबुक लैपटॉप बाजार में उतारे

एचपी के किफायती ओमनीबुक लैपटॉप बाजार में उतारे

81 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: एचपी ने आज भारत में नेक्स्ट-जेन एआई पीसी की सबसे किफायती लाइन-अप को लॉन्च किया। नई एचपी ओमनीबुक 5 और 3 सीरीज को किफायती विकल्प तलाश रहे यूजर्स को नेक्स्ट-जेन एआई क्षमताओं से लैस लैपटॉप देने के लिए डिजाइन किया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एक्स प्लस प्रोसेसर्स से लैस ओमनीबुक 5 और एएमडी राइजन एआई 300 सीरीज वाले ओमनीबुक 3 में डेडिकेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (एनपीयू) हैजिसकी क्षमता 45 से 50 ट्रिलियन ऑपरेशंस प्रति सेकेंड (टीओपीएस) तक है।

एचपी इंडिया के सीनियर डायरेक्टर – पर्सनल सिस्टम्स विनीत गेहानी ने कहा, ‘हमारे नए एचपी ओमनीबुक नेक्स्ट-जेन एआई पीसी की लॉन्चिंग के साथ हम एआई टेक्नोलॉजी को ज्यादा से ज्यादा यूजर्स के लिए सुगम बना रहे हैं। इस नई लाइनअप से किफायती दाम में इंटेलीजेंट फीचर्सस्ट्रॉन्ग परफॉर्मेंसऔर बेहतरीन डिजाइन का आनंद मिलता है। यह लॉन्चिंग इनोवेशन के क्षेत्र में लगातार अग्रणी स्थिति बनाए रखते हुए भारत में छात्रोंप्रोफेशनल्स और अन्य यूजर्स की बदलती जरूरतों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है।

नए एचपी ओमनीबुक लाइनअप की मदद से किफायती पीसी में शक्तिशाली एआई फीचर्स मिलेंगेजिससे रोजाना की कंप्यूटिंग स्मार्ट और ज्यादा सहज बनेगी। पर्सनलाइज्ड परफॉर्मेंस ट्यूनिंग के लिए एचपी एआई कम्पैनियनबेहतर वीडियो कॉल (ऑटो फ्रेमिंग एवं नॉइस रिमूवल) के लिए विंडोज स्टूडियो इफेक्ट्स और एक डेडिकेटेड कोपायलट-की की मदद से बिल्ट-इन कोपायलट इंटीग्रेशन से यूजर्स को शुरुआत से ही एआई का इंस्टैन्ट एक्सेस मिलेगाजिससे प्रोडक्टिविटी एवं कोलैबोरेशन बढ़ाने में मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here