Home एंटरटेनमेंट हॉटस्टार स्पेशल्स की सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ को इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2024...

हॉटस्टार स्पेशल्स की सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ को इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2024 में नॉमिनेट किया

59 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: हॉटस्टार स्पेशल्स की सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ को इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2024 में ‘बेस्ट ड्रामा सीरीज’ के लिए नॉमिनेट किया गया है। इस बेहतरीन सीरीज का निर्देशन और शो रनर का काम संदीप मोदी ने किया है। द नाइट मैनेजर एक रोमांचक थ्रिलर है, जिसमें खूबसूरत लोकेशन और दमदार ड्रामा दिखाया गया है। यह शैली रूंगटा और शान सेनगुप्ता के बीच के जबरदस्त टकराव की कहानी है।

यह सीरीज जॉन ले कैरी के उपन्यास ‘द नाइट मैनेजर’ का हिंदी रूपांतरण है, जिसका निर्माण द इंक फैक्ट्री और बनिजय एशिया ने किया। संदीप मोदी ने इसका निर्देशन किया, और प्रियंका घोसे ने इसे दूसरी निर्देशक के रूप में सहयोग दिया। इस सीरीज में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, सोभिता धुलीपाला, तिलोत्तमा शोम, सास्वता चटर्जी, और रवि बहल जैसे शानदार कलाकार हैं, जिन्होंने बेहतरीन अभिनय किया है।

बिजनेस हेड एचएसएम और कंटेंट हेड डिज़्नी+ हॉटस्टार (हिंदी), सुमंता बोस ने कहा, “हम बेहद रोमांचित हैं कि ‘द नाइट मैनेजर’ को प्रतिष्ठित इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में नॉमिनेशन मिला है। यह शो दुनिया के लिए एक उत्कृष्ट कृति बन गया है। यह नॉमिनेशन हमारी पूरी टीम, कलाकारों और क्रू की बेहतरीन कलात्मकता, प्रतिभा और समर्पण का प्रमाण है, साथ ही दर्शकों को विश्व स्तरीय कहानी पेश करने की हमारी प्रतिबद्धता भी दिखाता है।”

द इंक फैक्ट्री के सीईओ और फाउंडर सिमोन कॉर्नवेल ने कहा, “हम हमेशा नई कहानियाँ कहने और अलग दृष्टिकोण पेश करने को लेकर उत्साहित रहते हैं। ‘द नाइट मैनेजर’ ने भारतीय दर्शकों को छुआ है और हमें खुशी है कि इसे दुनिया भर में भी सराहा जा रहा है। आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और सोभिता धुलीपाला जैसे शानदार कलाकार और संदीप मोदी जैसे दूरदर्शी निर्देशक और उनकी दूसरी निर्देशक प्रियंका घोसे तथा डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार जैसे स्‍ट्रीमिंग पार्टनर के साथ यह सीरीज सचमुच अनूठी है। इंटरनेशनल एमी के लिए नॉमिनेट होना एक सम्मान है, और हम आगे भी भारत और दुनिया भर के दर्शकों को प्रेरित करते रहेंगे।”

बनिजय एशिया के फाउंडर और सीईओ दीपक धर ने कहा, “‘द नाइट मैनेजर’ की कहानी को दुनियाभर में पहचान मिली है, और इसे भारतीय संदर्भ में ढालना एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन बेहद सम्मानजनक भी। अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और सोभिता धुलीपाला जैसे शानदार कलाकारों ने इस कहानी को और भी दमदार बनाया। शोरनर और निर्देशक संदीप मोदी, निर्देशिका प्रियंका घोसे, लेखक श्रीधर राघवन और तकनीकी टीम ने अपने काम में कोई कमी नहीं छोड़ी, जिससे भारतीय रूपांतरण बहुत खास बन सका। इंटरनेशनल एमी नॉमिनेशन मिलना दुनिया के मंच पर भारत के कंटेंट की गुणवत्ता को साबित करता है।”

निर्देशक और शो रनर संदीप मोदी ने कहा, “‘द नाइट मैनेजर’ की सबसे बड़ी चुनौती थी, इसे दूसरी बार ऐसे तरीके से बताना कि दर्शकों को पसंद आए। हर किरदार को बहुत ध्यान से गढ़ा गया था ताकि यह भारतीय दर्शकों से जुड़ सके। मैं बहुत रोमांचित और खुश हूँ कि ‘द नाइट मैनेजर’ इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में एकमात्र भारतीय नॉमिनेशन है। बनिजय एशिया, द इंक फैक्ट्री और डिज़्नी+ हॉटस्टार जैसे पार्टनर्स के बिना यह संभव नहीं था। इस सम्मान के लिए सभी कलाकारों और क्रू को ढेरों बधाई।”

डिज़्नी+ हॉटस्टार की सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ में शैलेंद्र रूंगटा का किरदार निभाने वाले अनिल कपूर ने कहा, “एमी के लिए नॉमिनेट होना किसी सपने जैसा लगता है, भले ही मुझे इस इंडस्ट्री में इतने साल हो गए हैं। इस शो के लिए हम सभी ने बहुत मेहनत की – आदित्य रॉय कपूर, सोभिता धुलीपाला, तिलोत्तमा शोम, और क्रिएटर्स संदीप मोदी, प्रियंका घोसे, और श्रीधर राघवन। हमारे प्रतिभाशाली लेखक अक्षत घिल्डियाल और शांतनु श्रीवास्तव, डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी बेन जैस्पर और सभी कलाकार और क्रू मेंबर्स ने भी पर्दे के पीछे पूरी मेहनत की। इस प्रोजेक्ट में हम सबने दिल से काम किया, और अब दुनियाभर के दर्शकों द्वारा इसे सराहा जाना और प्रतिष्ठित नॉमिनेशन मिलना वाकई अद्भुत है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि जब आप कड़ी मेहनत और लगन से काम करते हैं, तो आपका काम खुद बोलता है, चाहे आप कहीं से भी हों। यह नॉमिनेशन इस बात का प्रमाण है। यह सम्मान उन सभी के लिए बहुत खास है, जिन्होंने पहले दिन से इस प्रोजेक्ट में विश्वास किया। एक्टर के तौर पर मेरे 45 साल के करियर में शैली मेरा 140वां किरदार है, और ऐसे पल मुझे और भी किरदार निभाने की प्रेरणा देते हैं! हम दुनिया के मंच पर भारत की प्रतिभा का जश्न मना रहे हैं, और भविष्य में भी सीमाओं से परे जाकर काम करेंगे!”

शान सेनगुप्ता उर्फ द नाइट मैनेजर का किरदार निभाने वाले आदित्य रॉय कपूर ने कहा, “मेरी पहली सीरीज को एमी नॉमिनेशन… वाह! पहले दिन से ही हमें पता था कि हम ‘द नाइट मैनेजर’ के रूप में कुछ खास बना रहे हैं, लेकिन इसे देश और दुनिया से इतना प्यार और सराहना मिलेगी, ये हमने नहीं सोचा था। यह हम सभी के लिए बहुत बड़ा पल है! संदीप, अनिल सर, सोभिता, तिलोत्तमा, और डिज्नी+ हॉटस्टार की टीम, सभी कलाकारों और हर तकनीशियन की मेहनत का नतीजा आज सामने है।”

कावेरी का किरदार निभाने वाली सोभिता धुलीपाला ने कहा, “यह बहुत ही शानदार खबर है! मैं डायरेक्टर्स संदीप मोदी और प्रियंका घोसे के लिए बहुत खुश हूँ, और हमारी तकनीकी टीम भी लाजवाब थी। यह प्रेरक और उत्साह बढ़ाने वाली बात है। अनिल सर, आदित्य, तिलोत्तमा और बाकी कलाकारों के साथ इस पल का आनंद साझा करना बहुत खास है! हमारे प्रोड्यूसर्स डिज्नी+ हॉटस्टार, बनिजय एशिया, और इंक फैक्ट्री को ढेर सारी बधाइयाँ, जिनका पूरे प्रोजेक्ट में पूरा समर्थन रहा!”

तो तैयार हो जाइये, क्योंकि ‘द नाइट मैनेजर’, जो सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है, आपको एक शानदार और रोमांचक सफर पर ले जाने वाला है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here