Home हेल्थ स्वास्थ्य विभाग भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के कैंसर जांच अभियान में जुड़कर...

स्वास्थ्य विभाग भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के कैंसर जांच अभियान में जुड़कर करेगा सहयोग*

59 views
0
Google search engine

बीएमसीएचआरसी के 27वें स्थापना दिवस के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव ने कैंसर जांच आपके द्वार अभियान की द्वितीय मोबाइल यूनिट को दिखाई हरी झंड़ी

 

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र और कैंसर केयर महिला प्रकोष्ठ का 27वां स्थापना दिवस समारोह बुधवार को चिकित्सालय परिसर में आयोजित किया गया। इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर एवं विषिष्ट अतिथि प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, गायत्री राठौड़ ने चिकित्सालय की ओर से चलाए जा रहे निःषुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता अभियान कैंसर जॉच आपके द्वार अभियान की द्वितीय मोबाइल यूनिट का उद्घाटन किया।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि कैंसर रोग तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में इस तरह के अभियान की महत्ता भी तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने महिलाओं में बढ़ रहे स्तर एवं गर्भाषय कैंसर के केसेज पर चिंता जाहिर करते हुए, महिलाओं को स्कीनिंग कार्यक्रम से जोड़ने पर जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्तन और गर्भाषय कैंसर रोग के कारण महिलाओं की अकाल मृत्यु हो रही है। ऐसे कैंसर जांच आपके द्वार अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बीएमसीएचआरसी और कैंसर केयर की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग जुड़कर कार्य करेगा। इस मौके पर प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड ने चिकित्सालय की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रषंसा की ओर चिकित्सालय के सफर की भी सराहना की।

इस मौके पर चिकित्सालय के कैंसर जांच आपके द्वार अभियान को अंतरराष्ट्रीय सम्मान वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह रिकॉर्ड वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन के राजस्थान के वाइस प्रेसिडेंट प्रथम भल्ला की ओर कैंसर जांच आपके द्वार अभियान की संरक्षिका अनिला कोठारी को दिया गया। इस मौके पर अनिला कोठारी ने बताया कि इस अभियान के तहत महिलाओं और पुरूषों के प्रमुख कैंसर जैसे स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ओवरी कैंसर, ओरल कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और लंग कैंसर की जांच की जा रही है। अभियान के तहत अब तक राजस्थान और हरियाणा राज्य के 20 जिलों में निशुल्क जांच शिविर आयोजित किये जा चुके है।

चिकित्सालय के अध्यक्ष नवरतन कोठारी ने बताया कि अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए द्वितीय मोबाइल यूनिट का उद्घाटन किया जा रहा है। इस स्पेशल कैंसर स्क्रीनिंग बस में भी पहली बस की तरह मैमोग्राफी, एक्स-रे, सीए 125, पीएसए, पैप स्मीयर एवं ब्लड जांच जैसी महत्वपूर्ण जांच सुविधाएं आमजन को निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर नवरतन कोठारी की ओर से चिकित्सालय की आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। समारोह में चिकित्सालय के प्रबंध न्यासी विमल चंद सुराणा, उपाध्यक्ष संजय कोठारी, संदीप कोठारी एवं अधिशासी निदेशक डॉ. मेजर जनरल एस सी पारीक (सेवानिवृत) सहित चिकित्सालय एवं कैंसर केयर सदस्य सहित शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

कैंसर स्क्रीनिंग बस का लिया दौरा
बस के उदघाटन से पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर एवं प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण गायत्री राठौड़ की ओर से कैंसर स्कीनिंग बस का दौरा लिया है। इस दौरान एक्स-रे, मैमोग्राफी और विभिन्न रक्त जांच सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर स्कीनिंग टीम से भी चर्चा की गई।

इसलिए मिला वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड
इस अभियान के तहत जनवरी 2023 से अक्टूबर 2024 के बीच 215 कैम्प आयोजित कर 20,851 लोगों की जांच करने और कैंसर रोग के प्रति आमजन में प्रर्दषनी और स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन कर जागरूकता फैलाने की वजह से यह रिकॉर्ड दिया है। रिकॉर्ड जारी करने से पूर्व वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड की ऑफिषल टीम की ओर से इस अभियान से जुड़े सभी जानकारी की जांच कर इस रिकॉर्ड को जारी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here