Home Finance एचडीएफसी बैंक ने 16,736 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया

एचडीएफसी बैंक ने 16,736 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया

58 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में नतीजे जारी किए। बैंक ने 16,736 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल समान अवधि में कंपनी को 16,373 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। यहं कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 2.2 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

तीसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का परिचालन खर्च 17110  करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समांन अवधि के 15,960 करोड़ रुपये से 7.2 प्रतिशत अधिक है। बैंक की शुद्ध ब्याज से आय सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 30,650 करोड़ रुपये हो गई है। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.43 प्रतिशत रहा है। अक्टूबर-दिसंबर अवधि में बैंक की एसेट्स क्लालिटी में गिरावट आई है और ग्रॉस नॉन-परफॉरमिंग एसेट्स (जीएनपीए) बढ़कर 36,019 कंरोड़ रुपये हो गया है, जो कि एक साल पहले समान अवधि में 31012 करोड़ था। इस कॉरण बैंक का जीएनपीए रेश्यो 18 आधार अंक बढ़कर 1.42 प्रतिशत हो गया है, जो कि पिछले साल समान अवधि मं 1.26 प्रतिशत था। इसके अलावा नेट नॉन-परफॉरमिंग एसेट्स (एनएनपीए)  51 प्रतिशत “है बढ़कर 11,588 करोड़ रुपये हो गया है। इस कारण एनएनपीए रेश्यो 15 आधार्‌ अंक बढ़कर 0.46 प्रतिशत हो ह गया है, जो कि पहले 0.31 प्रतिशत मम था। वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक की प्रोविजनिंग कम होकर 3154 करोड़ रुपये हो गई । है, जो कि पिछले साल समान अवधि हि में 4,217 करोड़ रुपये थी। इसमें सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की गिरावट हुई है। 3। दिसंबर तक बैंक के पास 25.6 लाख करोड़ रुपये की जमा राशि थी । इसमें सालाना आधार पर 15.8 प्रतिशत की बढ़त हुई है। वहीं, लोन सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 25.2 लाख करोड़ हो गए हैं । 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here