Home बिजनेस एचसीजी कैंसर सेंटर ने स्कैल्प कूलिंग तकनीक की शुरुआत की

एचसीजी कैंसर सेंटर ने स्कैल्प कूलिंग तकनीक की शुरुआत की

0

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: एचसीजी कैंसर सेंटर जयपुर ने जयपुर में पहली बार नई स्कैल्प कूलिंग थेरेपी शुरू की। यह प्रक्रिया कीमोथेरेपी के दौरान बालों के झड़ने को कम करने और जल्दी बाल वापस लाने में मदद करती है। डॉ. सुमिता जैन प्रिंसिपल दौसा मेडिकल कॉलेज व रिटायर्ड एचओडी सर्जरी डिपार्टमेंट SMS, डॉ नरेश सोमानी डायरेक्टर ऑन्कोलॉजी,एच सी जी जयपुर ,डॉ.भरत गढवी रीजनल डायरेक्टर गुजरात और राजस्थान एचसीजी , डॉ. भरत राजपुरोहित सीओओ एचसीजी कैंसर सेंटर जयपुर की मौजूदगी में इस नई तकनीक का उद्घाटन किया गया।

डॉ नरेश सोमानी डायरेक्टर ऑन्कोलॉजी,एच सी जी जयपुर ने बताया -इस नए किफायती स्कैल्प कूलिंग सिस्टम से मरीजों की फिजिकल और इमोशनल हेल्थ पर एक सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस सिस्टम में कीमोथेरेपी के दौरान मरीज के सिर पर एक कूलिंग मशीन लगाई जाती है। यह मशीन सिर का तापमान कम करके बालों के फॉलिकल्स पर कीमोथेरेपी का असर कम करती है और उन्हें झड़ने से बचाती है। एक स्पेशल कूलिंग कैप पूरी कीमोथेरेपी के दौरान सही तापमान बनाए रखती है। यह एक आसान और नॉन-इनवेसिव तरीका है, जो अलग-अलग तरह की कीमोथेरेपी के लिए कारगर है। इसके सबसे बड़े फायदे हैं – बालों का कम से कम झड़ना, इमोशनल स्ट्रेस कम होना, और जीवन के प्रति आत्मविश्वास बढ़ाए रखना।

एचसीजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, गुजरात और राजस्थान के रीजनल डायरेक्टर डॉ. भरत गढवी ने कहा, “हमें जयपुर में पहली बार यह स्कैल्प कूलिंग थेरेपी लाने पर बहुत गर्व है। यह नई तकनीक कैंसर के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है। इससे उनके बाल बचेंगे और वे अपने ट्रीटमेंट के दौरान नॉर्मल फील कर सकेंगे। एचसीजी कैंसर सेंटर जयपुर नई तकनीक और केयर के साथ मरीजों की मदद करने के लिए पूरी तरह कमिटेड है।”

एचसीजी कैंसर सेंटर जयपुर के सीओओ डॉ. भरत राजपुरोहित ने कहा, “इस नई तकनीक से पता चलता है कि हम अपने मरीजों को बेस्ट केयर देने के लिए कितने डेडिकेटेड हैं। हमें ख़ुशी है कि हम राजस्थान में अपने मरीजों को ऐसी नई और अच्छी तकनीक दे पा रहे हैं। इससे उन्हें न सिर्फ बेस्ट मेडिकल केयर मिलेगी, बल्कि उनकी लाइफ की क्वालिटी भी बेहतर होगी।”

स्कैल्प कूलिंग थेरेपी का असर विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है, जैसे कैंसर का प्रकार और स्टेज, कीमोथेरेपी की डोज, मरीज के बालों का प्रकार और ओवरऑल हेल्थ। इस नई थेरेपी से न सिर्फ मरीजों को फायदा होगा, बल्कि कैंसर के इलाज में भी बड़ा बदलाव आएगा।,

एचसीजी कैंसर सेंटर जयपुर राजस्थान का एक ऐसा कंप्रिहेंसिव हॉस्पिटल है जिसमें एक ही छत के नीचे कैंसर की जांच व इलाज की सुविधाएं उपलब्ध है। अस्पताल अत्याधुनिक उच्च स्तरीय तकनीको से सुसज्जित है एवं यहां मौजूद सभी चिकित्सक उच्च प्रशिक्षित एवं महत्वपूर्ण भारत के केंद्रों से अपनी ट्रेनिंग प्राप्त कर जहां अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version