दिव्यराष्ट्र, मुंबई: गनानी और पूजा फिल्म्स द्वारा निर्मित और मुदस्सर अजीज़ द्वारा निर्देशित ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ अब जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है । प्रेम त्रिकोण? या प्यार का टकराव- ‘मेरे हस्बैंड की बीवी मेंअर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडणेकर की मुख्य भूमिकाएं हैं ।
एक मंगेतर, एक भूलने की बीमारी वाली एक्स-वाइफ और एक परेशान मर्द जो दो नाराज़ औरतों के बीच फंस जाता है।मेरे हस्बैंड की बीवी एक मजेदार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।इसमें एक आदमी की जिंदगी में उलझन, हंसी और ड्रामा सब कुछ है। कहानी में गलत जगह रखी अंगूठियां, भूलने की बीमारी और ढेर सारी गलतफहमियां इस फिल्म को हंसी का रोलर कोस्टर बनाती हैं।वाशुभगनानी और पूजा फिल्म्स ने इसे बनाया है, और मुदस्सर अजीज़ इसके निर्देशक हैं। फिल्म में अर्जुन कपूर, भूमि पेडणेकर, रकुल प्रीत सिंह, हर्ष गुजराल, डिनोमोरिया और आदित्य सियाल जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म आपको हंसाएगी और भरपूर मनोरंजन करेगी।
मेरे हस्बैंड की बीवी के निर्देशक मुदस्सर अजीज़ ने बताया, “इस फिल्म में दिल टूटने, हंसी और समझदारी को बहुत ही अनोखे तरीके से दिखाया गया है। हमने एक जटिल भावनात्मक स्थिति को लिया और उसमें ढेर सारी उलझनें डाल दीं। इस फिल्म को बनाना बहुत मजेदार था। हम जियोहॉटस्टार के साथ इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं।”