Home एंटरटेनमेंट हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म अब विकिर फिल्म्स नहीं, बल्की...

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म अब विकिर फिल्म्स नहीं, बल्की प्ले डीएमएफ के बैनर तहत होगी प्रोड्यूस

145 views
0
Google search engine

मुंबई , दिव्यराष्ट्र/ : हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने अपने प्रोडक्शन हाउस को आधिकारिक तौर पर बदल दिया है। पहले इस प्रोजेक्ट को विकिर फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस करने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब यह प्ले डीएमएफ के बैनर तले बनेगी, जिसे लीड कर रहे हैं डिजिटल और म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर नाम अंशुल गर्ग।

यह बदलाव फिल्म के लिए एक बड़ा विकास माना जा रहा है। जब यह विकिर फिल्म्स के तहत था, तब इसका टीज़र और वर्किंग टाइटल दीवानियत रिलीज़ किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। लेकिन कुछ क्रिएटिव मतभेद और स्ट्रैटेजिक डायरेक्शन के मुद्दों की वजह से अब टीम ने नए बैनर के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है।

इंडस्ट्री सोर्सेस के मुताबिक, नए नेतृत्व के आने से फिल्म में एक नई लीडरशिप और विजन देखने को मिलेगा। अंशुल गर्ग का ट्रैक रिकॉर्ड यूथ-सेंट्रिक और इमोशन नरेटिव में काफी मजबूत है, और ये संवेदनाएँ ही अब इस फिल्म में भी दिखाई देगी। उनके क्रिएटिव विजन के साथ, फिल्म की कहानी और प्रेजेंटेशन के कुछ एलिमेंट्स पर भी दोबारा काम किया जा रहा है।

इस कदम का असर फिल्म के टाइटल और रिलीज़ की टाइमलाइन पर भी पड़ रहा है, क्योंकि दोनों पहलुओं पर अब प्ले डीएमएफ के तहत दोबारा विचार किया जा रहा है। फिलहाल फैन्स के लिए एक्साटिंग अपडेट यह है कि फिल्म एक नए अंदाज़ में वापसी करने वाली है, नए टच और नए नजरिए के साथ। आपको बता दें कि मिलाप जवेरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को राघव शर्मा को-प्रोड्यूस कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here