Home बिजनेस गुनेबो ने 9वें ऑल इंडिया अर्बन कोऑपरेटिव बैंकिंग समिट और अवॉर्ड्स 2025...

गुनेबो ने 9वें ऑल इंडिया अर्बन कोऑपरेटिव बैंकिंग समिट और अवॉर्ड्स 2025 में सेफ स्टोरेज पार्टनर के रूप में भाग लिया

233 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: फिजिकल सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध ब्रांड गुनेबो ने 9वें ऑल इंडिया अर्बन कोऑपरेटिव बैंकिंग समिट और अवॉर्ड्स 2025 में सेफ स्टोरेज पार्टनर के रूप में भाग लिया। यह आयोजन मुंबई के सहारा स्टार होटल में हुआ, जिसमें देशभर के 300 से ज्यादा कोऑपरेटिव बैंकों से 700 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। इस बार के समिट की थीम रही – सिनर्जी ऑफ़ इनोवेशन – शेपिंग द फ्यूचर ऑफ़ स्मार्ट कोऑपरेटिव बैंकिंग फॉर इंक्लूसिव ग्रोथ।”

बैंकिंग सेक्टर में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन तेजी से बढ़ रहा है, गुनेबो इंडिया ने इस मौके का इस्तेमाल एक अहम लेकिन अक्सर नजरअंदाज किए जाने वाले पहलू—फिजिकल सेफ स्टोरेज सॉल्यूशंस—पर ध्यान खींचने के लिए किया। कंपनी के एशिया हेड ऑफ मार्केटिंग और प्रोडक्ट मैनेजमेंटश्री अनिर्बान मुखुति ने “रिथिन्किंग फिजिकल सेफ स्टोरेज सोलूशंस विषय पर एक प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें उन्होंने बैंकों और संस्थानों से अपील की कि वे बढ़ते फिजिकल और ऑपरेशनल रिस्क को देखते हुए अपनी पुरानी सिक्योरिटी सिस्टम की जगह अब नए, सुरक्षित और सर्टिफाइड सिस्टम अपनाएं।

अनिर्बान मुखुतिहेड मार्केटिंग एंड प्रोडक्ट मैनेजमेंटएशिया, गुनेबो इंडिया ने आगे कहा “आज की डिजिटल बैंकिंग की दुनिया में फिजिकल एसेट्स खत्म नहीं हुए हैं, बल्कि पहले से कहीं ज्यादा जोखिम में आ गए हैं। इन्हें सुरक्षित रखने के लिए अब पुराने तरीकों से काम नहीं चलेगा, बल्कि ऐसे आधुनिक और सर्टिफाइड स्टोरेज सॉल्यूशंस की जरूरत है जो आज के खतरों का प्रभावी ढंग से मुकाबला कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here