Home न्यूज़ सीकर रोड ट्रांसपोर्ट नगर में द्वितीय चरण के आवंटियों को सरकार की...

सीकर रोड ट्रांसपोर्ट नगर में द्वितीय चरण के आवंटियों को सरकार की सौगात

55 views
0
Google search engine

पेनल्टी और ब्याज मुक्त राशि पर ट्रांसपोर्टर्स को मिलेंगे भूखंड

जयपुर, दिव्यराष्ट्र/ सीकर रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर में द्वितीय चरण के आवेदकों को भूखंड प्राप्त करने का रास्ता साफ हो गया है। प्रमुख सचिव यूडीएच वैभव गालरिया ने बिना पेनल्टी और ब्याज के मूल राशि 13500 रुपये प्रति वर्ग मीटर में ट्रांसपोर्टर और ऑटोमोबाइल व्यापारियों को भूखंड आवंटित करने के आदेश जारी कर दिए। भूखंड की पूरी राशि जमा कराने के लिए चार किस्‍त तय की गई है, जिसकी पहली किस्‍त 31 मार्च तक जमा कराना अनिवार्य है। यह योजना 2004 की लागू की गई थी। इसके दूसरे चरण की लॉटरी 2018 में निकाली गई। इसमें कुल 2528 आवेदकों का लॉटरी में नाम आया था। इसमें से 1179 को 2021 में भूखंड आवंटन कर दिया गया। अब करीब 14 सौ आवंटियों को सरकार के इस फैसले का लाभ मिलेगा। राजस्‍थान ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, वर्तमान अध्‍यक्ष चानणमल अग्रवाल, सचिव राजन सिंह,जयपुर ट्रांसपोर्टर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष सतीश जैन, संयोजक कपिल अग्रवाल, मैकेनिक यूनियन के अध्‍यक्ष प्रभुदयाल सैनी ने मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा और यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का आभार जताया है। चानणमल अग्रवाल का कहना है कि सरकार के इस फैसले से सीकर रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर के विकास का रास्‍ता साफ हो गया है। इससे सरकार को करीब 250 करोड़ रुपये का राजस्‍व मिलेगा और 10 हजार से ज्‍यादा लोगों को रोजगार का मार्ग प्रशस्‍त होगा। वर्तमान में घाट की गुणी के पास से सीकर रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर के शिफ्ट होने से यातायात की समस्‍या का भी समाधान होगा। सरकार की ओर से पूर्व प्रस्‍तावित आगरा और अजमेर रोड पर भी ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने की योजना को क्रियान्वित किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here