
जयपुर, दिव्यराष्ट्र/। बाजरा का समर्थन मूल्य ख़रीद करने का चुनाव में भाजपा की राज्य सरकार ने घोषणा की थी। वह चुनाव घोषणा बन कर रह गई है । हमारी माँग है कि बाजरा ख़रीद सरकार शीघ्र चालू करें । यह बात भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साई रेड्डी ने गुरुवार को कार्यालय पर प्रेस को सम्बोधित करते हुए कही । भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष रेड्डी ने आगे कहा कि दूध पर मिलने वाला 5 रुपए प्रति लीटर का अनुदान दिसम्बर माह से नहीं मिल रहा है,राजकिसान पोर्टल जो किसानों से सम्बंधित अनुदान आवेदन के लिए बना है वह तीन माह से बंद पड़ा है ।फसल बीमा योजना किसान हित में न होकर बीमा कम्पनियों के हित की साबित हो रही है ।इसमें सुधार होना चाहिए ।
उन्होंने केंद्र सरकार के किसान हितेषी निर्णय की सराहना की कि अमेरिका के दुग्ध व कृषि उत्पादों को भारत में बेचने की अनुमति नहीं दी गई। अमरीकी टैरिफ़ का भारतीय किसानों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।रेड्डी ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो हम आन्दोलन करेंगे । इस दौरान प्रांत अध्यक्ष कालूराम बाँगड़ा, महामंत्री डॉ . सांवरमल सोलेट, प्रांत संगठन मंत्री नीरज कुमार, प्रदेश कार्यालय मंत्री करण सिंह, प्रांत सह प्रचार प्रमुख डॉ लोकेश कुमार चन्देल, संभाग बीज प्रमुख भूतेश कुमार कौशिक आदि मौजूद थे।