Home बिजनेस इंडिया के क्विक कॉमर्स बूम को सपोर्ट करेगा गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप का...

इंडिया के क्विक कॉमर्स बूम को सपोर्ट करेगा गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप का स्टोरेज सॉल्यूशंस बिजनेस

31 views
0
Google search engine

क्विक कॉमर्स, ई-कॉमर्स और मैन्युफैक्चरिंग के बल पर 15% राजस्व वृद्धि का अनुमान

 

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/: गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप का स्टोरेज सॉल्यूशंस बिजनेस भारत के तेजी से बढ़ते क्विक कॉमर्स सेक्टर की मांग को पूरा करने के साथ ही इस सेक्टर को सपोर्ट करने के लिए अपनी क्षमताओं को और भी मजबूत कर रहा है। साथ ही यह ई-कॉमर्स, रिटेल और थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स (3पीएल ) में भी अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए हुए है। जैसे-जैसे भारत का वेयरहाउसिंग क्षेत्र बदल रहा है, गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप व्यवसायों को स्मार्ट, तकनीक-संचालित समाधानों के साथ सशक्त कर रहा है, जो तेज, लचीले और भविष्य के लिए तैयार हैं।

 

विकास चौधा, बिजनेस हेड, स्टोरेज सॉल्यूशंस बिजनेस, गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप, ने कहा, ‘अगले 2-3 वर्षों में नए जमाने के स्टार्टअप्स और मौजूदा ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा 10 मिलियन वर्ग फीट से अधिक के मदर हब्स जोड़ने की संभावना है और यह अगले वर्ष तक 3,000 से अधिक डार्क स्टोर्स क्विक कॉमर्स की वृद्धि को गति देंगे। ऐसे में लचीले और हाई एफिशिएंसी स्टोरेज सॉल्यूशंस की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। भारत जैसे-जैसे तेज़ डिलीवरी समय- सीमा की ओर अग्रसर हो रहा है, स्टोरेज और वितरण के पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को बदलना जरूरी हो जाता है। गोदरेज में, हम न केवल बड़े-फॉर्मेट के वेयरहाउस के ज़रिए ई-कॉमर्स उद्योग को समर्थन दे रहे हैं, बल्कि टियर 1 और टियर 2 शहरों में डार्क स्टोर्स के लिए तेज़ समाधान भी प्रदान कर रहे हैं, जिससे डिलीवरी तेज़ हो और क्विक कॉमर्स बाज़ार की मांग पूरी की जा सके। हमारा लक्ष्य सिर्फ इस बदलाव को समर्थन देना नहीं, बल्कि भारत के स्टोरेज, मूवमेंट और डिलीवरी के भविष्य को आकार देना है। हम गर्व से कह सकते हैं कि इस प्रयास के माध्यम से हम एक तेज़, स्मार्ट और अधिक कुशल भारत की नींव रखने में योगदान दे रहे हैं।’

 

गोदरेज का स्टोरेज सॉल्यूशंस बिजनेस अगले 12-18 महीनों में केवल क्विक कॉमर्स मांग से प्रेरित सेगमेंट में 25% से अधिक वृद्धि की उम्मीद कर रहा है। चेन्नई और बेंगलुरु में अपनी अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं का लाभ उठाते हुए, यह बिजनेस इस उछाल को पूरा करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है, जो घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों की आवश्यकताओं को पूरा करता है। ये सुविधाएं स्केलेबल, प्रिसिजन-इंजीनियर्ड स्टोरेज सिस्टम प्रदान करने पर केंद्रित हैं जो हमारे ग्राहकों की मांगों के अनुरूप हैं।

 

बाजार में अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए रखते हुए तकनीक व डिजाइन में मजबूत नवाचार के साथ, गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप का स्टोरेज सॉल्यूशंस बिजनेस भारत के मजबूत, तकनीक-प्रधान इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के बड़े दृष्टिकोण के साथ संरेखित है, जो आर्थिक और सामाजिक प्रगति दोनों का समर्थन करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here