मुंबई,, दिव्यराष्ट्र/ भारत में सर्दियां खत्म होने को हैं और यह सीजन लिक्विड डिटर्जेंट कैटेगरी के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है, खासतौर पर सर्दियों के लिए बनाए गए विशेष वेरिएंट्स के लिए। ऊनी कपड़ों के लिए खासतौर पर तैयार किए गए लिक्विड डिटर्जेंट्स की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे ब्रांड्स को डबल-डिजिट ग्रोथ हासिल हुई है। भारत में लिक्विड डिटर्जेंट का बाजार अब 2,500 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, जिसमें सर्दियों के बनाए गए लिक्विड डिटर्जेंट का हिस्सा 350-400 करोड़ रुपए है और यह सालाना 10-15% की दर से बढ़ रहा है। इस बढ़ोतरी की वजह खास कपड़ों की देखभाल के लिए जागरूकता, ऊनी कपड़ों की सही देखभाल को लेकर जागरूकता और मशीन वॉशिंग की बढ़ती आदत है।
गोदरेज ईजी जैसे विंटर लिक्विड डिटर्जेंट ब्रांड के लिए यह सीजन अच्छा गया। सर्दियों के कपड़ों के लिए लिक्विड डिटर्जेंट कैटेगरी में पहले से ही मार्केट लीडर यह ब्रांड, स्टोर्स में 15-17% की बिक्री वृद्धि दर्ज करने में सफल रहा। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) की होम केयर मार्केटिंग हेड शिल्पा सुरेश ने कहा, ‘हम सर्दियों के लिक्विड डिटर्जेंट की खपत में लगातार वृद्धि देख रहे हैं, जिसमें मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ के कारण डबल-डिजिट वैल्यू ग्रोथ हो रही है। उपभोक्ताओं को हमेशा ऊनी कपड़ों के लिए खास प्रोडक्ट्स की जरूरत रही है, क्योंकि ये फैब्रिक सामान्य कपड़ों की तुलना में ज्यादा फाइबर छोड़ते हैं, जिससे इनके लिए एक अलग समाधान आवश्यक हो जाता है। इसके अलावा, भारत में वॉशिंग मशीन का बढ़ता इस्तेमाल लिक्विड डिटर्जेंट की बिक्री को बढ़ा रहा है और यह ट्रेंड आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।’