Home बिजनेस अमेज़न एमएक्स प्लेयर के प्लेग्राउंड सीज़न-4 में ग्लैमर और ड्रामा, एक्शन और...

अमेज़न एमएक्स प्लेयर के प्लेग्राउंड सीज़न-4 में ग्लैमर और ड्रामा, एक्शन और भरपूर मनोरंजन के लिए हो जाइए तैयार

35 views
0
Google search engine

मेन्टॉर की भूमिका में नज़र आएंगी उर्फ़ी जावेद

मुंबई,, दिव्यराष्ट्र/: अमेज़न की मुफ्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा, अमेज़न एमएक्स प्लेयर ने आज बड़े उत्साह के साथ प्लेग्राउंड एस 4 में नए मेन्टॉर के रूप में ऊर्फी जावेद के शामिल होने की घोषणा की है। ऊर्फी जावेद बेबाक अंदाज़ वाले फैशन स्टेटमेंट और सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड शख़्सियत के लिए जानी जाती हैं, और यकीनन उनके आने के बाद यह शो हर लिहाज से और भी धमाकेदार होने वाला है, जिसमें नई-नई चुनौतियाँ सामने आएंगी जो सभी कंटेस्टेंट को अपने-अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने पर मजबूर कर देंगी। इस शो में पहले से ही पहले से ही मुनव्वर फ़ारूक़ी, एल्विश यादव, मिथपैट और मॉर्टल जैसे पावरहाउस मेन्टॉर की मौजूदगी में कंटेस्टेंट जबरदस्त मुकाबले का सामना कर रहे हैं, और यकीनन ऊर्फी के आने के बाद क्रिएटिविटी और उत्साह का स्तर दोगुना हो जाएगा, साथ ही इस कॉन्टेस्ट में कई रोमांचक मोड़ भी सामने आएंगे।

प्लेग्राउंड एस4 ने पहले ही दिलो-दिमाग को झकझोर देने वाली चुनौतियों और बेहद होनहार कंटेस्टेंट्स के जज़्बातों से भरे ड्रामा से दर्शकों का दिल जीत लिया है। यकीनन ऊर्फी अपने खास अंदाज़ से उनके मुकाबले को स्तर को और भी चुनौतीपूर्ण बना देंगी। बारीकियों पर उनकी पैनी नज़र होगी और वे अपने खेल में सच्चे बने रहने पर जोर देंगी, जिसकी वजह से सभी खिलाड़ी उनका दिल जीतने के लिए अपने खेल को और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे और मुकाबले का रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा। शो के इस पहलू में हुए बदलाव के बाद कंटेस्टेंट्स के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश, ड्रामा और मनोरंजन का स्तर सातवें आसमान पर होगा, और यकीनन दर्शक भी दिल थामकर यह शो देखने के लिए मज़बूर हो जाएंगे।

ऊर्फी ने इस नई भूमिका के बारे में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मेन्टॉर की भूमिका निभाना सचमुच बड़ा रोमांचक अनुभव है! पिछले साल मैं भी प्लेग्राउंड में आई थी और मैंने पाया कि वहाँ जोश और माहौल बिल्कुल अलग था! मैं उभरते गेमर्स को उनके सफ़र में सही राह दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हूँ। यह शो पूरी तरह से क्रिएटिविटी, इंसान की अपनी शख़्सियत और लीक से हटकर कुछ नया करने के बारे में है, और मैं जल्द-से-जल्द यह देखना चाहती हूँ कि वे इन तमाम चुनौतियों से कैसे बाहर निकलते हैं। मैं तो बस उन्हें अपने गेमप्ले और पर्सनल स्टाइल में खुद को सच्चाई के साथ दुनिया के सामने लाने और खुद के प्रति सच्चे बने रहने के लिए प्रेरित करना चाहती हूँ। तो चलिए गेम शुरू करें!”

नए मेन्टॉर की भूमिका में नज़र आने वाली ऊर्फी जावेद के संग प्लेग्राउंड एस 4 के यादगार सफ़र के लिए तैयार हो जाइए, जो अपने सिग्नेचर स्टाइल के साथ इस शो के रोमांच को और बढ़ा रही हैं। हीरो मोटोकॉर्प द्वारा प्रस्तुत और टेक्नो द्वारा सह-संचालित, इस गेमिंग एवं एंटरटेनमेंट फ्रैंचाइज़ी की एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर शुरू हो चुकी है, जो मोबाइल पर इसके ऐप, अमेज़न शॉपिंग ऐप, प्राइम वीडियो, फायर टीवी और कनेक्टेड टीवी के माध्यम से उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here