Home एजुकेशन फ्रेशर्स ने ‘परिचय 24’ में दिखाया टैलेंट

फ्रेशर्स ने ‘परिचय 24’ में दिखाया टैलेंट

0

जयपुर,, दिव्यराष्ट्र/ जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी में फ्रेशर्स पार्टी “परिचय 24” का भव्य आयोजन किया गया। यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सेज में फर्स्ट ईयर में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए आयोजित इस पार्टी में विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन हुए। फ्रेशर्स ने अपना परिचय दिया और उनके रुचि के फील्ड के बारे मे बताया। इसके बाद बॉलीवुड थीम पर विभिन्न आयोजन मसलन डांसिंग, सिंगिंग, रैंप शो आदि हुए। कार्यक्रम के बाद परफॉर्मेंस के आधार पर मिस्टर एंड मिस फ्रेशर और मिस्टर एंड मिस टैलेंट हंट आदि खिताबों से स्टुडेंट्स को नवाजा गया। इसमें मिस्टर फ्रेशर आदित्य राज को और मिस फ्रेशर वंदिता हिरानी को चुना गया। इसके साथ ही ओरिएंटेशन कार्यक्रम आरम्भ 24 के रील मेकिंग कंपीटिशन के विजेताओं का भी सम्मान किया गया। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट अफेयर्स कार्यालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम मे स्टूडेंट्स ने क्रिएटिविटी और सेल्फ एक्सप्रेशन की बेहद उम्दा प्रस्तुतियां देकर अपना टैलेंट दिखाया। कार्यक्रम की शुरुआत यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. धीरज सांघी ने नए स्टूडेंट्स के वेलकम के साथ की। उन्होंने स्टूडेंट्स से सेशन के पहले ही दिन से पुरी शिद्दत के साथ अपने लक्ष्य के लिए जुट जाने को कहा। सांघी ने बताया कि यूनिवर्सिटी के विभिन्न क्लब्स की ओर से प्रोग्राम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स अफेयर्स हेड दीपक सोगानी ने सभी स्टूडेंट्स को प्रोग्राम की सफलता का श्रेय दिया एवम उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version