Home एजुकेशन पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय डिजाइन कॉन्क्लेव आयोजित

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय डिजाइन कॉन्क्लेव आयोजित

0

जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ डिजाइन एंड आर्ट्स की ओर से तीन दिवसीय डिजाइन कॉन्क्लेव 2025 आयोजित किया गया। इसमें विजुअल आर्ट्स, फैशन व टेक्सटाइल डिजाइन, एनिमेशन व वीएफएक्स और गेम डिजाइन (एआर/वीआर) के 200 से अधिक स्टूडेंट्स ने इंस्टॉलेशन, चित्रकला, फोटोग्राफी, फिल्म निर्माण व कॉस्ट्यूम डिजाइन से संबंधित अपने विभिन्न प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए। करीब 400 विजिटर्स ने इन प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया, जिसमें एजुकेशनिस्ट, इंडस्ट्री एक्सपर्ट, फैकल्टी मेंबर व स्टूडेंट्स शामिल रहे। अन्य यूनिवर्सिटीज के जूरी मेंबर्स ने स्टूडेंट्स के क्रिएटिव वर्क की सराहना कर उन्हें भविष्य के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

फैकल्टी ऑफ डिजाइन एंड आर्ट्स के डीन प्रोफेसर जितेंद्र शर्मा ने कहा कि इस एग्जीबिशन के माध्यम से स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री के व्यावहारिक ज्ञान, रचनात्मक प्रक्रिया और वर्तमान बाजार के ट्रेंड्स के बारे में जानने को मिला, जो उनके करियर में सहायक साबित होगा। यह कॉन्क्लेव स्टूडेंट्स के लिए यादगार अनुभव रहा, जिसने उभरते हुए डिज़ाइनरों व कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और डिजाइन इंडस्ट्री में भविष्य की संभावनाओं को तलाशने का नया मंच प्रदान किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version