दिव्यराष्ट्र, बेंगलुरु: भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने अपने सेलर्स के लिए नवीनतम इनोवेशन ‘एडवर्टाइज नाउ, पे लेटर’ (एएनपीएल) की पेशकश की है। यह एक अनूठी पहल है, जिसके माध्यमसे सेलर्स को डिजिटल विज्ञापनों की क्षमता का लाभ उठाने में मदद मिलेगी। एएनपीएल के माध्यम से सेलर्स को पहले से कोई भुगतान किए बिना ही एडवर्टाइजिंग कैंपेन चलाने का मौका मिलेगा। इससे उनकी विजिबिलिटी व पहुंच बढ़ेगी और स्ट्रेटजिक एड प्लेसमेंट के माध्यम से कारोबारी विकास के नए अवसर खुलेंगे। इस पहल ने छोटे-बड़े सभी तरह के कारोबारियों को विकास को गति देने का नया रास्ता दिया है और तेजी से बढ़ती डायनामिक डिजिटल रिटेल की दुनिया में प्रभावी तरीके से हिस्सा लेने में सक्षम बनाया है।
एएनपीएल को लेकर फ्लिपकार्ट एड्स के वाइस प्रेसिडेंट एवं जनरल मैनेजर विजय अय्यर ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट में हम विज्ञापन को ज्यादा समावेशी, सुगम और परिणाम आधारित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ‘एडवर्टाइज नाउ, पे लेटर’ के माध्यम से हम छोटे कारोबारियों, नए ब्रांड एवं पहली बार विज्ञापन देने वालों के सामने आने वाली वित्तीय एवं परिचालन संबंधी चुनौतियों को दूर कर रहे हैं। पहले से भुगतान की जरूरत खत्म करते हुए और पहुंच आसान बनाते हुए एएनपीएल ने अपने सेलर्स को प्रोडक्ट विजिबिलिटी बढ़ाने, तेजी से विस्तार करने और सतत विकास में सक्षम बनाया है। यह सिर्फ एक फीचर नहीं है, बल्कि फ्लिपकार्ट पर डिजिटल एडवर्टाइजिंग को लोकतांत्रिक बनाते हुए सेलर्स को सशक्त बनाने के हमारे मिशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’
फ्लिपकार्ट के सेलर एजरो डील के मालिक श्री अजय पांडे ने इस पहल को लेकर कहा, ‘एएनपीएल से मुझे पूरे महीने सुकून रहता है। पहले से कोई भुगतान नहीं और न ही रोजाना कोई ट्रांसफर, सिर्फ और सिर्फ तरक्की। मैं सिर्फ सेल्स पर ध्यान देता हूं और बाकी सब कुछ यह फीचर खुद संभाल लेता है।’