Home बिजनेस फाइन एसर्स की ग्रैंड चैनल पार्टनर मीट आयोजित

फाइन एसर्स की ग्रैंड चैनल पार्टनर मीट आयोजित

0

दिव्यराष्ट्र, जयपुर: ब्रांडेड रिसॉर्ट उद्योग में अव्वल नाम फाइन एसर्स के पास भारत में अभूतपूर्व बिक्री लीज़बैक मॉडल की विशेषज्ञता है। निवेशकों को इसका लाभ देने के लिए फाइन एसर्स ने 12 और 13 जुलाई को पुष्कर के मनोरम रीजेन्टा रिसॉर्ट एंड स्पा में ‘कनेक्ट 2025 – लेट्स गैदर एंड ग्रो टुगेदर’ नाम से विशेष आयोजन किया। दो दिन के इस कार्यक्रम में एक साथ चैनल पार्टनर, स्टेकहोल्डर और बिजनेस साझेदारों सभी को भारत के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में शानदार निवेश के अवसर देखने का मौका मिला।

फाइन एसर्स के संस्थापक और प्रबंध निदेशक श्री दिनेश यादव ने इस कार्यक्रम में बताया, “फाइन एसर्स में हमारा मिशन सिर्फ इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो बनाना नहीं है बल्कि मानवता, जीवन के उद्देश्य और समृद्धि के बीच परस्पर संबंध बनाने पर जोर देना है। पुष्कर की आध्यात्मिक ऊर्जा और पर्यटन क्षमता अद्वितीय रही है। यह हमारे निवेशकों के आपस में मिलने और अपनी-अपनी उपलब्धियों के साथ खुशियां मनाने का केंद्र होगा। साथ ही, वे मिल कर एक सुनहरे भविष्य की कल्पना करेंगे। हम भारत में हॉस्पिटलिटी-प्रधान निवेश में धूम माचने को लेकर उत्साहित हैं। यहां विलासिता, स्वास्थ्य और रिटर्न सब एक साथ मिलेंगे।”

अरावली की पहाड़ियों में बसा रॉयल ऑर्किड होटल्स का रीजेन्टा रिसॉर्ट एंड स्पा पुष्कर किसी समारोह के आयोजन के लिए सबसे सही जगह है। रिसॉर्ट के शांत परिवेश में पहाड़ी के मनोरम दृश्य और बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं हैं। यह शानदार लाभ देने वाले हॉलिडे प्रॉपर्टीज़ की एक मिसाल है और फाइन एसर्स अपने निवेशकों के लिए इसी की कल्पना करता है। यहां लक्जरी स्टूडियो कमरे और विला हैं जिनमें आपके अनुसार स्पा ट्रीटमेंट और फिर पुष्कर का सबसे बड़ा पूल भी होगा। यह वाकई निवेश और सुख-सुविधा का मिलन स्थल होगा।

फाइन एसर्स लक्जरी रिसॉर्ट सेगमेंट में बेजोड़ अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। यह सम्मेलन इसका प्रमाण है। निवेश के इस मॉडल में लंबी अवधि तक पूंजी बढ़ने के साथ-साथ बेहतरीन लाइफस्टाइल का लाभ मिलने वाला है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version