दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: मैकडॉनल्ड्स इंडिया (नॉर्थ एंड ईस्ट) ने बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह के साथ मिलकर अपना नवीनतम कैंपेन लॉन्च किया है, जिसमें हाल ही में लॉन्च किए गए ‘द रणवीर सिंह मील’ को शामिल किया गया है। अनोखे, दिल छू लेने वाले और जोश से भरपूर इस टीवीसी में मौज-मस्ती, ऊर्जा और स्वाद को खास रणवीर स्टाइल में दिखाया गया है।
इस टीवीसी की लॉन्चिंग को लेकर मैकडॉनल्ड्स इंडिया (नॉर्थ एंड ईस्ट) के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजीव रंजन ने कहा, ‘मैकडॉनल्ड्स में हमने हमेशा खुशी के ऐसे पल देने में यकीन किया है, जो ग्राहकों के दिल में बस जाते हैं, फिर बात चाहे कोई मील शेयर करने की हो या कुछ नया ट्राई करने के उत्साह की। यह अभियान हमारे प्रशंसकों के एक शक्तिशाली सच से प्रेरित है कि हमारे ग्राहक अपने मैकडॉनल्ड्स फेवरेट्स को कस्टमाइज करना चाहते हैं। इस चाहत को रणवीर सिंह की पसंद से मिलाते हुए हमने द रणवीर सिंह मील की पेशकश की है। यह मील रणवीर के मैकडॉनल्ड्स फेवरेट्स का बोल्ड एंड फन एक्सप्रेशन है। इसे प्रशंसकों को ब्रांड के और करीब लाने के लिए डिजाइन किया गया है। हम पूरे उत्तर एवं पूर्वी भारत में अपने प्रशंसकों के समक्ष इस मील को पेश करते हुए उत्साहित हैं, क्योंकि जब हमारी ऑफरिंग्स किसी के चेहरे पर मुस्कान लाती हैं, तो हमारे लिए उससे ज्यादा खुशी की कोई बात नहीं होती।’
द रणवीर सिंह मील को 13 जून, 2025 से उत्तर एवं पूर्वी भारत में मैकडॉनल्ड्स के रेस्टोरेंट्स में उपलब्ध कराया गया है। वेजिटेरियन ऑप्शन की शुरुआती कीमत 249 रुपये और नॉन-वेजिटेरियन ऑप्शन की शुरुआती कीमत 269 रुपये है। ग्राहक डाइन-इन, टेकअवे, ड्राइव-थ्रू या मैकडॉनल्ड्स एप, स्विगीऔर जोमैटो के माध्यम से ऑर्डर करते हुए इस मील का मजा ले सकते हैं।