Home बिजनेस पीएम से सराहना पा चुका ‘फसल अमृत’ पहुंचा इंदौर और फ्रांस

पीएम से सराहना पा चुका ‘फसल अमृत’ पहुंचा इंदौर और फ्रांस

21 views
0
Google search engine

:- मध्य भारत के सबसे बड़े कृषि मेले में ईएफ पॉलिमर ने लिया भाग
:- फ्रांस के सबसे बड़े कृषि व्यापार मेले में भी ‘फसल अमृत’ की दस्तक

जयपुर: दिव्यराष्ट्र/ देश-दुनियाभर में फसल को सूखे और बाढ़ से बचाने के लिए वरदान बनता जा रहा राजस्थान के स्टार्टअप ईएफ पॉलीमर का जैविक उत्पाद ‘फसल अमृत’ इंदौर कृषि मेले में किसानों और कृषि विशेषज्ञों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र बना रहा, जहां लोगों ने इसके जरिये ज्यादा पैदावार और फसलों को आपदा से बचाने के फायदे जाने।
दरअसल, ‘फसल अमृत’ पूरी तरह जैविक और बायोडिग्रेडेबल उत्पाद है, जो फसल के लिए पानी की 40% तक बचत करने के साथ ही उर्वरकों की खपत भी 20% तक कम कर देता है। वहीं, मिट्टी में नमी बनाए रखते हुए फसल उत्पादकता को बढ़ाता है। भारत, जापान, अमेरिका समेत कई देशों में सफल प्रयोग के बाद अब फ्रांस के किसान भी इसके प्रभावी परिणाम देख रहे हैं।

खुद पीएम तक हुए कायल*

एक सुपर अब्जॉर्बेंट पॉलिमर के रूप में मिट्टी में पानी की नियत मात्रा को बनाये रखने की खूबी के कारण ही फसल अमृत दुनियाभर में तारीफें बटोर रहा है। यहां तक कि बीते माह खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने इसकी प्रशंसा की। आपको बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में तीन साथियों ने ईएफ पॉलिमर नाम के स्टार्ट अप के जरिये फसल अमृत इजाद किया था, जो प्रदेश से निकलकर अब बड़े-बड़े देशों में इस्तेमाल किया जाने लगा है।

फ्रांस में फहराया परचम*

इंदौर से पहले हाल ही फ्रांस के सबसे बड़े कृषि व्यापार मेले सलोन में सीईओ नारायण लाल गुर्जर के नेतृत्व में ईएफ पॉलिमर ने अपनी टिकाऊ कृषि विशेषज्ञता का भी प्रदर्शन किया। ‘फसल अमृत’ ने न केवल फ्रांसीसी किसानों का ध्यान आकर्षित किया बल्कि स्टार्टअप ने सिल्वर अवॉर्ड भी जीता। इंदौर में आयोजित 6ठें भारत एग्रीटेक मेले में ईएफ की ओर से स्टार्ट अप प्रबंधक गौरव जैन व उनके साथियों ने किसानों को उन्नत कृषि तकनीक, उपकरण, डेयरी, बागवानी और जैविक उत्पादों के विषय में किसानों को जागरूक किया।

वर्ल्ड लिविंग सॉइल्स फोरम में पहला पायदान*

2024 में ईएफ पॉलिमर को मोएट हेनेसी द्वारा आयोजित वर्ल्ड लिविंग सॉइल्स फोरम में प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया। साथ ही, स्टार्ट अप को एलवीएमएच ग्रुप का सहयोग प्राप्त है, जो 2025 में फ्रांस में प्रदर्शन परीक्षण और साझेदारियों को बढ़ावा देगा। ईएफ पॉलिमर की ये उपलब्धियां इसे कृषि के क्षेत्र में टिकाऊ और नवाचार-केंद्रित समाधान के रूप में स्थापित कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here