Home एंटरटेनमेंट फकिरीयत’ – श्री महावतार बाबा की महानता को दर्शाती फिल्म 19 सितम्बर...

फकिरीयत’ – श्री महावतार बाबा की महानता को दर्शाती फिल्म 19 सितम्बर को होगी रिलीज

101 views
0
Google search engine

मुंबई, दिव्यराष्ट्र/
एक दिव्य आत्मा… एक सनातन गुरु… श्री महावतार बाबा जी हजारों सालों से इस दुनिया के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने जो योग मानवता को दिया, वह एक दिव्य वरदान है – क्रिया योग। इस योग का अभ्यास करके कोई भी व्यक्ति कम समय में आध्यात्मिक उन्नति कर सकता है, अपने जीवन को सुधार सकता है और आत्मबोध की दिशा में बढ़ सकता है। आने वाली हिंदी फिल्म ‘फकिरीयत’ इसी रहस्यमयी हिमालयी योगी के जीवन की झलक दिखाएगी, जिनके बारे में माना जाता है कि वे हजारों सालों से हिमालय में रह रहे हैं। यह फिल्म 19 सितम्बर 2025 को रिलीज होगी।

भद्रबाहु डिवाइन क्रिएशन्स एलएलपी के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन संतोष मांजरेकर जी ने किया है, जो मराठी सिनेमा में अपने सराहनीय काम के लिए जाने जाते हैं। फकिरीयत के जरिए वह हिंदी फिल्मों में निर्देशक के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया। पोस्टर में श्री महावतार बाबा जी के साथ-साथ अन्य संतों की तस्वीरें भी हैं – श्री स्वामी समर्थ, श्री शंकर महाराज, श्री रामकृष्ण परमहंस और श्री लाहिरी महाशय।

पोस्टर में एक ओर अभिनेत्री दीपा परब हाथ जोडकर नजर आ रही हैं, जिनके चेहरे से भक्ति और विनम्रता झलक रही है। फकिरीयत के जरिए दीपा परब हिंदी फिल्मों में वापसी कर रही हैं। दूसरी ओर उदय टिकेकर, संदेश जाधव और विनीत शर्मा नजर आ रहे हैं। फिल्म की टैगलाइन – “गुरु और शिष्य की कहानी” – इसकी मुख्य थीम को दर्शाती है।

फकिरीयत का उद्देश्य महावतार बाबा जी तथा उनके गुरु श्री भद्रबाहु बाबा की महानता और क्रिया योग के सार को लोगों तक पहुंचाना है । यह कहानी बाबा जी की शिष्या के किरदार के जरिए दिखाई जाएगी, जिसे दीपा परब ने निभाया है। यह फिल्म केवल एक आध्यात्मिक अनुभव ही नहीं, बल्कि जीवन का गहरा दार्शनिक चिंतन भी है। यह गुरु-शिष्य परंपरा को खूबसूरती से दर्शाती है । फकिरीयत की कहानी अनुजा जानवलेकर की दो पुस्तकों पर आधारित है – “चिरुट जलती है” और “अध्यात्म: एक विद्रोह, एक क्रांति”। स्क्रीनप्ले अनिल पवार ने लिखा है और संवाद अनुजा जानवलेकर के साथ मिलकर तैयार किए हैं।

दीपा परब के साथ फिल्म में विनीत शर्मा, उदय टिकेकर, अक्षय वर्तक, नयन जाधव, संदेश जाधव और अनिशा सबनीस नजर आएंगे। अभिनेता संतोष जुवेकर फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस में दिखेंगे।
गीत समृद्धि पवार ने लिखे हैं, जिन्हें प्रवीण कुंवर ने संगीतबद्ध किया है और मनीष राजगीरे, मनोज मिश्रा, जसराज जोशी और नेहा राजपाल ने गाया है। फिल्म के डीओपी अजित रेड्डी हैं और नीलेश गावंड ने एडिटिंग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here