Home बिजनेस इवेक्सिया 16 सितंबर को फंड जुटाने पर विचार करेगी

इवेक्सिया 16 सितंबर को फंड जुटाने पर विचार करेगी

83 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, मुंबई: इवेक्सिया लाइफकेयर लिमिटेड (बीएसई: 524444), केमिकल्स, इंटरमीडिएट प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग, एग्रीकल्चर प्रोड्यूस और कंज्यूमर गुड्स के अन्य विभिन्न उत्पादों के व्यापार में लगी हुई है, कंपनी का निदेशक मंडल कन्वर्टिबल इक्विटी वारंट्स और/या प्रेफेरेंशिएल बेसिस पर इक्विटी शेयर्स इश्यू करके, जो आवश्यक अनुमोदन के अधीन है, जिसमें सदस्यों का अप्रूवल और अन्य स्टेट्यूटरी/रेगुलेटरी अनुमोदन लागू हो, शामिल है, इस तरह के धन जुटाने पर विचार हेतु सोमवार, 16 सितंबर, 2024 को मीटिंग आयोजित करेगा।

हाल ही में कंपनी के सदस्यों ने 9 जुलाई, 2022 को एनुअल जनरल मीटिंग आयोजित करके फॉरेन करंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्स जारी करने को मंज़ूरी दे दी है। बोर्ड ने एफसीसीबी (FCCBs) के इश्यू की टर्म और कंडीशंस के अनुसार 25 बॉन्ड्स को इक्विटी शेयर्स में बदलने पर विचार किया और मंज़ूरी दे दी।

फिलहाल, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 17 जून, 2024 को हुई अपनी मीटिंग में एफसीसीबी (FCCBs) के इश्यू की टर्म और कंडीशंस के अनुसार 75 बॉन्ड्स को इक्विटी शेयर्स में बदलने पर भी विचार किया और मंज़ूरी दी।

इससे पहले, इवेक्सिया लाइफकेयर लिमिटेड ने घोषणा की थी कि उसने “इवेक्सिया लाइफकेयर अफ्रीका लिमिटेड (CIN: 14497377)” नाम से एक सहायक कंपनी बनाई है, जो इंग्लैंड और वेल्स के लिए कंपनी रजिस्ट्रार के साथ रजिस्टर्ड है। इंग्लैंड और वेल्स के लिए कंपनी रजिस्ट्रार ने इसके लिए एक इश्यू सर्टिफिकेट जारी किया है। इवेक्सिया लाइफकेयर ने अफ्रीका में पैथोलॉजी लैब स्थापित करने के लिए नई सहायक कंपनी इवेक्सिया लाइफकेयर लिमिटेड (बीएसई: 524444) का गठन किया, जो  फार्मास्यूटिकल्स, केमिकल्स, इंटरमीडिएट प्रोडक्ट्स की  मैन्युफैक्चरिंग, एग्रीकल्चर प्रोड्यूस और कंज्यूमर गुड्स के विभिन्न अन्य उत्पादों के व्यापार में लगी हुई है। यह मुख्य रूप से फार्मा केमिकल्स के व्यापार में लगा हुआ है।

कंपनी विभिन्न पेट्रोकेमिकल डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स, जैसे स्पेशल ऑयल, स्पेशल केमिकल्स, पेट्रोलियम सल्फेट और रबर, लेदर, इंक और पेंट इंडस्ट्रीज़ जैसे इंडस्ट्रीयल ऐप्लिकेशन्स के लिए सॉल्वैंट्स की ट्रेडिंग करती है। इसके उत्पादों में फार्मा इंटरमीडिएट्स, प्लास्टिक ग्रेन्युल, केमिकल्स और गोल्ड तथा डायमंडशामिल हैं। कंपनी अपने बिज़नेस को बढ़ाने पर फोकस करते हुए वेब डेवलपमेंट, विदेशी ग्राहकों के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, गोल्ड ट्रेडिंग और मनोरंजन सेग्मेंट में केंद्रित है।

कंपनी अपने ग्राहकों को हाई-क्वॉलिटी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसका उद्देश्य कॉस्ट-इफेक्टिव और समय पर समाधान देकर ग्राहकों की संतुष्टि प्राप्त करना है। कंपनी के पास अनुभवी पेशेवरों की एक टीम है जो यह सुनिश्चित करती है कि वह प्रोडक्ट क्वॉलिटी के हाईएस्ट स्टैंडर्ड को पूरा करें।

इवेक्सिया लाइफकेयर लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जो इनोवेशन को महत्व देती है और इंडस्ट्री में लेटेस्ट   टेक्नोलॉजीज़ और ट्रेंड्स के साथ बनी रहती है। यह अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम समाधान और सेवाएं देने का प्रयास करता है जो उनकी बढ़ती जरूरतों को पूरा करते हैं। कंपनी का वैश्विक स्तर पर अपने कारोबार का विस्तार करने और खुद को उद्योग में अग्रणी के रूप में स्थापित करने का लॉन्ग-टर्म विज़न है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here