हरियाली तीज पर स्मृति ईरानी ने साझा किया कुमार विश्वास के परिवार संग खास पल
कुमार विश्वास की बेटी को दिया हरियाली तीज का तोहफा
नईदिल्ली, दिव्यराष्ट्र/’क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ऐसा शो है जो भारतीय लोगों के लिए बहुत खास रहा है। इस शो ने रिश्तों के अलग-अलग रूप दिखाए और लोगों को इमोशनल तौर पर जोड़ा। अब जब इसका नया सीजन आ रहा है, तो लोगों की पुरानी यादें फिर से ताज़ा हो रही हैं। इस शो ने हमारे समाज के संस्कारों को बनाने में भी अहम रोल निभाया है। स्मृति ईरानी ने हमेशा इस शो की भावना को ज़िंदा रखा है। हाल ही में जब वो डॉ. कुमार विश्वास से मिलीं, तो वह एक प्यार और संस्कृति से जुड़ी प्यारी मुलाकात थी।
रविवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी डॉ. कुमार विश्वास के घर पहुंचीं। यह मुलाकात प्यार और परंपरा से भरी रही। वे कुमार जी की बेटी को अपनी भतीजी मानती हैं और उसे तीज के पारंपरिक उपहार देने आईं। परिवार के साथ समय बिताया। यह सच्चा और आत्मीय भाव भारतीय संस्कृति की वही सुंदर झलक दिखाता है, जहां रिश्ते सिर्फ खून के नहीं, दिल के होते हैं।
यह मुलाकात प्यार, परंपरा और परिवार जैसी भावनाओं से भरी थी। यह दिखाता है कि हमारे देश में रिश्ते सिर्फ खून से नहीं, बल्कि आपसी आदर, भावनाओं और एक जैसे संस्कारों से बनते हैं।
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का ये सीज़न सिर्फ एक मशहूर शो की वापसी नहीं है, बल्कि उन भावनाओं, रिश्तों और कहानियों को फिर से जीने का मौका है, जो इसे एक दौर का हिस्सा बना चुकी हैं।
29 जुलाई, मंगलवार को रात 10:30 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर जुड़िए एक ऐसे सफर से, जो रिश्तों की गर्माहट, पारिवारिक मूल्यों और दिल छू लेने वाली कहानी को फिर से ज़िंदा करेगा।