Home बिजनेस भारत में 300 से ज्यादा अग्रणी ब्रांड्स के लिए ईकार्ट ने लॉजिस्टिक्स...

भारत में 300 से ज्यादा अग्रणी ब्रांड्स के लिए ईकार्ट ने लॉजिस्टिक्स में किया बड़ा बदलाव

163 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, बेंगलुरु: भारत की अग्रणी 4पीएल सप्लाई चेन कंपनियों में शुमार ईकार्ट अपने व्यापक एंड-टु-एंड (ई2ई) सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के माध्यम से भारत में लॉजिस्टिक्स एवं सप्लाई चेन मैनेजमेंट को नए सिरे से परिभाषित कर रही है। अलग-अलग आकार के पार्सलefficient logistics operations. एवं कारोबारी जरूरतों की विविध रेंज को ध्यान में रखकर तैयार किए गए ईकार्ट के ई2ई सॉल्यूशंस को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी एवं रणनीतिक साझेदारियों से गति मिलती है।

ईकार्ट के ई2ई सॉल्यूशंस को बड़े एवं छोटे दोनों तरह के पार्सल को ध्यान में रखकर तैयार किया गया हैजिससे सुनिश्चित होता है कि लॉजिस्टिक्स ऑपरेशन सुगम एवं दक्ष हो। इसमें अंतिम छोर तक के डिलीवरी नेटवर्क का प्रयोग करते हुए समय से और सुरक्षित तरीके से ग्राहक तक डिलीवरी सुनिश्चित की जाती है। 5 करोड़ घन फीट के वेयरहाउस स्पेस के बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर और 7,000 ट्रक से ज्यादा के फ्लीट का लाभ लेते हुए 15,000 से ज्यादा पिनकोड पर दूरदराज के क्षेत्रों तक ग्राहकों के पास डिलीवरी सुनिश्चित की जाती है। इस मजबूत नेटवर्क को रूट एंड डिलीवरी एड्रेस ऑप्टिमाइजेशन एल्गोरिदम और जीपीएस ट्रैकिंग समेत अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से मदद मिलती हैजिससे डिलीवरी की दक्षता बढ़ती है और सटीक डिलीवरी सुनिश्चित होती है। ईकार्ट में रियल टाइम ट्रैकिंग अपडेट देनेऑटोमेटेड डिलीवरी शेड्यूलिंग और एडवांस्ड इन्वेंटरी मैनेजमेंट के लिए इनोवेटिव टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है।

ईकार्ट के चीफ बिजनेस ऑफिसर मणि भूषण ने कहा, ‘ईकार्ट में हम सप्लाई चेन मैनेजमेंट में इनोवेशन (नवाचार) एवं इफिशिएंसी (दक्षता) बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे एंड-टु-एंड सॉल्यूशंस को प्रत्येक ब्रांड की निजी जरूरत को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया हैजिसमें एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और रणनीतिक साझेदारियों का लाभ लिया जाता हैजिससे बेहतरीन तरीके से डिलीवरी संभव हो। लगातार सुधार करते हुए उद्योगों की चुनौतियों के अनुरूप ढलते हुए हम अपने पार्टनर्स को उनके कारोबारी लक्ष्य हासिल करने में सक्षम बना रहे हैं और उनके ग्राहक अनुभव को बेहतर कर रहे हैं।

ईकार्ट ने 300 से ज्यादा अग्रणी ब्रांड्स के साथ बी2बी, वेयरहाउसिंग और ड्रॉपशिप सर्विसेज के लिए साझेदारी की है, जिसके माध्यम से डी2सी, रिटेल, अपैरल एवं फैशन, फिनटेक व टेलीकॉम आदि उद्योगों के लिए कस्टमाइज्ड ई2ई सॉल्यूशंस प्रदान किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त, कस्टमाइज्ड सॉल्यूशंस प्रदान करने की ईकार्ट की प्रक्रिया में हर ब्रांड की अनूठी जरूरतों, चुनौतियों एवं लक्ष्यों का पूरा मूल्यांकन किया जाता है।

प्रक्रिया की शुरुआत विस्तृत मूल्यांकन एवं विश्लेषणकरते हुए और प्रोडक्ट लाइन व बाजार मांग समेत प्रत्येक ब्रांड की विशेष जरूरतों तथा लॉजिस्टिक्स संबंधी उनकी आवश्यकताओं को समझने से होती है। मूल्यांकन के आधार पर प्रत्येक ब्रांड के अनुरूप उनकी इन्वेंटरी मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्टेशन, डिस्ट्रीब्यूशन और ऑर्डर फुलफिलमेंट को ऑप्टिमाइज करनेके लिए रणनीतियां तैयार की जाती हैं। टेक्नोलॉजी को इंटीग्रेट करना इसका सबसे महत्वपूर्ण भाग है। टेक्नोलॉजी की मदद से डाटा का विश्लेषण किया जाता है और रियल टाइम मॉनिटरिंग, प्रिडिक्टिव एनालिटिक्स और सही निर्णय के लिए सप्लाई चेन मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है। लगातार सुधार करना भी ईकार्ट के काम का महत्वपूर्ण भाग है। यहां प्रदर्शन पर लगातार नजर रखते हुए, फीडबैक लेते हुए और प्रोसेस एडजस्टमेंट की मदद से लगातार सुधार किया जाता है, जिससे बदलती कारोबारी जरूरतों को पूरा किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here